- दमोह उपचुनाव के लिए कमलनाथ करेंगे चुनावी जनसभा
दमोह विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मध्य प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज सुबह 11 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा के बाद कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन दाखिल भी कराएंगे.
- राज्य सरकार 'मध्य प्रदेश वृक्षारोपण प्रोत्साहन विधेयक' लाएगी
मध्य प्रदेश में खेतों में पौधे लगाने और उन्हें काटने का कानूनी अधिकार देने को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. विधेयक पौधारोपण को फसल (लगाने एवं काटने) जैसे अधिकार देने से संबंधित है. आधा दर्जन राज्यों की योजनाओं का अध्ययन कर इसका प्रारूप तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही प्रारूप को देखकर अंतिम रूप देंगे.
- असम विधानसभा चुनाव में शिवराज
असम में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. यहां 27 मार्च को मतदान होगा और दो मई को नतीजे आएंगे.
- करनाल में किसान महापंचायत
हरियाणा के करनाल जिले में 25 मार्च गुरुवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. महापंचायत में राकेश टिकैत सहित कई किसान नेता भाग लेंगे.
- कोविड की स्थिति की समीक्षा करेंगे योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों की स्थिति की समीक्षा करेंगे.
- राज्यपाल से मिलेंगे सीएम उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र में आज महाविकास आघाडी सरकार के नेता सीएम उद्धव ठाकरे के अगुवाई में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मिलेंगे. सरकार का पक्ष राज्यपाल के सामने रखने के लिए महाविकास अघाडी के नेता आज राजभवन पहुंचेंगे.
- भारत दौरे पर दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री सुह वूक आज से भारत के तीन दिवसीय दौरे पर है. इस बीच वह दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ उच्च स्तरीय बैठक भी करेंगे.
- पश्चिम बंगाल में भाजपा के स्टार्स
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आज भाजपा के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी तीन जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी अलग-अलग जगहों पर प्रचार करेंगे.