एजू विजन 2021 का दूसरा दिन आज
प्रशासन अकादमी में आयोजित एजू विजन 2021 का दूसरा दिन आज. राजधानी के आठ महाविधालय लगाएंगे एग्जीबिशन में स्टॉल, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत कोलेज में शुरू किए स्टार्टअप. एगजिबिशन में करेंगे प्रदर्शित.
बैकों की हड़ताल
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंक कर्मचारियों ने प्रस्तावित बैंकों के निजीकरण के विरोध में आज हड़ताल पर रहेंगे. सभी बैंकों का कामकाज रहेगा बंद.
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस
आज से शुरु होने जा रही है घर बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की व्यवस्था. आज से भोपाल, खरगोन, सतना जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की जाएगी नई व्यवस्था.
हाईकोर्ट में सुनवाई
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में रैन बसेरा को लेकर आज होगी सुनवाई. चौराहों पर बाल भिक्षुकों की समस्या पर राज्य शासन और नगर निगम, जबलपुर को पेश करना है जवाब. मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक औरजस्टिस संजय द्विवेदी की युगलपीठ मामले की करेंगे सुनवाई.
कार्य मंत्रणा समिति की बैठक
विधानसभा की कार्यवाही के बाद आज कार्य मंत्रणा समिति की होगी बैठक. आज कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही आगे चलेगी या नहीं पर होगा फैसला.
चुनाव प्रचार में एमपी के स्टार
मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव टलने की आशंका के चलते भाजपा ने दिग्गजों को असम और बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए उतारा है.
एमपी में किसान मोर्चा
मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और डीजल के बढ़े दाम ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, आज बीजेपी का किसान मोर्चा किसानों को साधने उतरेगा मैदान में.
नड्डा का पश्चिम बंगाल दौरा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एक दिन के लिए पश्चिम बंगाल जाएंगे. इस दौरान नड्डा बिशनुपुर में रोड शो निकालेंगे और रैली में लोगों से रूबरू होंगे. यह रोड शो जेपी नड्डा, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में निकालेंगे, जो कुमारी टॉकीज सिनेमा हॉल से सुबह 11 बजे शुरू होगा.
योगी का बंगाल दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पश्चिम बंगाल में भाजपा के पक्ष में तीन जनसभा को करेंगे संबोधित. पहली सभा पुरुलिया, दूसरी बांकुड़ा और तीसरी पश्चिम मेदिनीपुर में होगी.