पीएम मोदी छह राज्यों में करेंगे लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के 6 राज्यों में लाइट हाउस परियोजना की आधारशिला रखेंगे. ये कार्यक्रम वर्चुअल होगा. आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार ने शहरी कमजोर वर्गों को ध्यान में रखते हुए छह राज्यों मध्य प्रदेश में इन्दौर, गुजरात में राजकोट, तमिलनाडु में चेन्नई, झारखंड में रांची, त्रिपुरा में अगरतला और उत्तर प्रदेश में लखनऊ को लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत आवास बनाने के लिए चुना है. इंदौर में 'लाइट हाउस प्रोजेक्ट' के शिलान्यास कार्यक्रम स्थल पर मंत्री भूपेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे वहीं सीएम शिवराज भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के तौर पर शामिल होगा भारत
भारत आज सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के तौर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शामिल होगा. यूएनएसएसी ने पांच स्थायी सदस्य और 10 स्थाई सदस्य होते हैं. भारत को अस्थायी सदस्य के तौर पर आठवीं बार सीट मिली है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिर्डी में करेंगे साईं बाबा के दर्शन
साल 2021 के पहले दिन आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शिर्डी पहुंचकर साईं बाबा मंदिर के दर्शन करेंगे. बता दें शिवराज सिंह चौहान हर साल नव वर्ष पर बाबा के दर्शन के लिए शिर्डी जाते हैं.
मध्य प्रदेश में खुलेंगे प्राइवेट और सरकारी कॉलेज
1 जनवरी को मध्य प्रदेश में सभी शासकीय और अशासकीय कॉलेज खुल जाएंगे. कॉलेज भी स्कूल की तरह ही लगाए जाएंगे. 1 से लेकर 10 जनवरी तक केवल प्रैक्टिकल के लिए क्लास लगाई जाएंगी. कॉलेजों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खुला जाएगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में स्कूल कॉलेजों को बंद किया गया था.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन
बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज जन्मदिन है. उनके समर्थक केक काटकर जन्मदिन मनाएंगे और उन्हें शुभकामनाएं देंगे, ग्वालियर के महाराज बाड़े में भी उनके जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा, शहर के 51 मंदिरों में सुंदरकांड पाठ कराया जाएगा. सिंधिया आज अपना 50वां जन्म दिन मानाएंगे.
सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का भिंड दौरा
सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भिंड जिले के प्रवास पर रहेंगे, वे 5 जनवरी तक भिंड जिले में ही रहेंगे और अटेर क्षेत्र की जनता को कई विकास कार्य और निर्माण कार्यों की सौगात देंगे.
राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाहा होशंगाबाद के दौरे पर
उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाहा होशंगाबाद जिले में तीन दिवसीय दौर पर हैं, राज्य मंत्री कुशवाहा नववर्ष के पहले दिन आज 11 बजे कृषक प्रशिक्षण केन्द्र प्रमुख उद्यान पचमढ़ी में आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यकम में शामिल होंगे. दोहपर 1 बजे मटकुली नर्सरी का भ्रमण करेंगे, 3 बजे मंत्री कुशवाहा पचमढ़ी से चूरना के लिए रवाना होंगे. राज्य मंत्री 2 जनवरी 2021 को 11 बजे चूरना से होशंगाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे.
जबलपुर में कांग्रेस करेगी भंवरताल पार्क में प्रदर्शन
जबलपुर नगर निगम ने भंवरताल समेत कई पार्कों में सैर करने के लिए शुल्क लगाने का निर्णय लिया है, कांग्रेस इस निर्णय का विरोध करते हुए शहर के भंवरताल पार्क में प्रदेश करेगी, हालांकि निगमायुक्त ने इस फैसले को वापस ले लिया है.
बीग बैश लीग का 22वां मुकाबला
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मशहूर घरेलू टी20 लीग बिगे बैश लीग जारी है. बीग बैश लीग के 22वें मुकाबले में आज मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर के बीच टक्कर होगी.
नाना पाटेकर का जन्मदिन
हिंदी सिनेमा के सीनियर एक्टर में से एक नाना पाटेकर का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 1 जनवरी 1951 को महाराष्ट्र में हुआ था. नाना पाटेकर का असली नाम विश्वनाथ पाटेकर है. सिनेमा जगत में बेहतरीन योगदान के लिए 2013 में उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.