पीएम नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में वह नेशनल एटॉमिक टाइम्सकैल और भारतीय निर्देशक द्रव्य को देश को समर्पित करेंगे. पीएम राष्ट्रीय पर्यावरण मानक प्रयोगशाला की आधारशिला भी रखेंगे.
सिलावट-राजपूत को आज मिलेगा विभाग
शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल नवागत कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत आज कार्यभार ग्रहण करेंगे. जिसके बाद नए मंत्रियों को विभागों के बंटवारे होगा.मंत्रियों को नए विभाग भी दिए जा सकते हैं. हालांकि ज्यादातर पुराने विभाग मिलने की संभावना.
किसान संगठनों और सरकार के बीच बैठक आज
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलनरत है. आज प्रदर्शन का 40वां दिन है. आज एक बार फिर किसान नेता और केंद्रीय मंत्री दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 2 बजे मिलेंगे.
आज NIA कोर्ट में पेश होंगी सांसद साध्वी प्रज्ञा
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में 4 जनवरी को मुंबई की एनआईए(NIA) कोर्ट में पेश होंगी. साध्वी प्रज्ञा सिंह आज भोपाल से मुंबई के लिए रवाना हो गई है. इससे पहले दो बार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पेशी पर एनआईए कोर्ट नहीं पहुंच सकी थी.
सीएम अधिकारियों से करेंगे चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कलेक्टर और कमिश्नर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरीए करेंगे चर्चा. कॉन्फ्रेंस में मिलावटखोरी और कानून व्यवस्था रहेगा मुख्य मुद्दा.
कमलनाथ होंगें बैठक में शामिल
नगरीय निकाय चुनाव के लिए संगठन की मजबूती और रणनीति पर अहम बैठक आज. कमलनाथ हो सकते हैं बैठक में शामिल. राजनीतिक प्रशिक्षण विभाग की बैठक में तय होगी रणनीति.
सारंग लीग अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट
सारंग लीग अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच 4 जनवरी से भोपाल में. राजधानी के गौतम नगर, स्वामी विवेकानद खेल मैदान पर चार जनवरी से सारंग लीग अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है, इस प्रतियोगिता में राजधानी की आठ प्रतिष्ठित टीमें शिरकत कर ही है.