ETV Bharat / state

लॉकडाउन में 12वीं की परीक्षा कराना माध्यमिक शिक्षा मंडल के लिए बड़ी चुनौती

राजधानी भोपाल में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के लिए 12वीं की बची हुई परीक्षाएं कराना किसी चुनौती से कम नहीं है, कोरोना संक्रमण बढ़ने से विभाग भी असमंजस में है कि कंटेन्मेंट जोन का क्या होगा.

Board Exam Preparation
बोर्ड परीक्षा की तैयारी
author img

By

Published : May 29, 2020, 1:05 PM IST

Updated : May 29, 2020, 2:45 PM IST

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की शेष परीक्षाएं 9 जून से प्रारंभ होनी है. जिसकी तैयारी में स्कूल शिक्षा विभाग लगा है, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच परीक्षाएं कराना बड़ी चुनौती है, जिसके चलते विभाग भी असमंजस में है. राजधानी भोपाल में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इस बीच बोर्ड परीक्षाएं कराना विभाग के लिए बड़ी चुनौती है क्योंकि राजधानी के हर दूसरे कोने पर कंटेन्मेंट जोन हैं. ऐसे में उन क्षेत्रों में परीक्षाएं कैसे आयोजित की जाएंगी, इन सभी विषयों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और 19 स्कूलों की सूची तैयार की जो भोपाल के कंटेन्मेंट एरिया में आते हैं.

12वीं की परीक्षाएं कराना माशिंम के लिए चुनौती

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर बैठक की जा रही है. जिसमें परीक्षा केंद्र पर छात्रों की टेस्टिंग की जाएगी और छात्रों की सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाएगा. साथ ही कंटेन्मेंट क्षेत्र में आने वाले स्कूलों को लेकर बैठक की गई है, अभी कंटेन्मेंट क्षेत्र में आने वाले स्कूलों की सूची तैयार की जा रही है और इस पर रणनीति बनाई जा रही है. साथ ही कितने स्टूडेंड्स कंटेन्मेंट जोन में आ रहे हैं. इसका भी आंकलन किया जा रहा है.

विभाग उन स्टूडेंट्स की सूची तैयार कर कलेक्टर को सौंपेगा, जो कंटेन्मेंट जोन में आते हैं, उसके बाद डिसाइड किया जाएगा कि कंटेन्मेंट क्षेत्र में आने वाले स्कूलों में परीक्षाएं कैसे कराई जाएंगी और अगर नहीं होंगी तो उन छात्रों की व्यवस्था किस प्रकार की जाएगी. 9 जून से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं और विभाग अब भी रणनीति बनाने में जुटा है. इससे साफ जाहिर होता है कि कोरोना संक्रमण के बीच परीक्षाएं आयोजित कराना विभाग के लिए किसी दुविधा से कम नहीं है.

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की शेष परीक्षाएं 9 जून से प्रारंभ होनी है. जिसकी तैयारी में स्कूल शिक्षा विभाग लगा है, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच परीक्षाएं कराना बड़ी चुनौती है, जिसके चलते विभाग भी असमंजस में है. राजधानी भोपाल में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इस बीच बोर्ड परीक्षाएं कराना विभाग के लिए बड़ी चुनौती है क्योंकि राजधानी के हर दूसरे कोने पर कंटेन्मेंट जोन हैं. ऐसे में उन क्षेत्रों में परीक्षाएं कैसे आयोजित की जाएंगी, इन सभी विषयों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और 19 स्कूलों की सूची तैयार की जो भोपाल के कंटेन्मेंट एरिया में आते हैं.

12वीं की परीक्षाएं कराना माशिंम के लिए चुनौती

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर बैठक की जा रही है. जिसमें परीक्षा केंद्र पर छात्रों की टेस्टिंग की जाएगी और छात्रों की सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाएगा. साथ ही कंटेन्मेंट क्षेत्र में आने वाले स्कूलों को लेकर बैठक की गई है, अभी कंटेन्मेंट क्षेत्र में आने वाले स्कूलों की सूची तैयार की जा रही है और इस पर रणनीति बनाई जा रही है. साथ ही कितने स्टूडेंड्स कंटेन्मेंट जोन में आ रहे हैं. इसका भी आंकलन किया जा रहा है.

विभाग उन स्टूडेंट्स की सूची तैयार कर कलेक्टर को सौंपेगा, जो कंटेन्मेंट जोन में आते हैं, उसके बाद डिसाइड किया जाएगा कि कंटेन्मेंट क्षेत्र में आने वाले स्कूलों में परीक्षाएं कैसे कराई जाएंगी और अगर नहीं होंगी तो उन छात्रों की व्यवस्था किस प्रकार की जाएगी. 9 जून से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं और विभाग अब भी रणनीति बनाने में जुटा है. इससे साफ जाहिर होता है कि कोरोना संक्रमण के बीच परीक्षाएं आयोजित कराना विभाग के लिए किसी दुविधा से कम नहीं है.

Last Updated : May 29, 2020, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.