भोपाल। राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर बड़ी लापरवाही देखने को सामने आई है. राजा भोज एयरपोर्ट पर भोपाल से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट Ai630 के यात्रियों को बोर्डिंग के बाद 30 मिनट तक फ्लाइट के बाहर रोका गया. वहीं भोपाल में एयर इंडिया के पास फेस शील्ड भी उपलब्ध नहीं थे. फेस शिल्ड के बिना फ्लाइट के अंदर नहीं जा सकते थे. इस दौरान भारी गर्मी के कारण एक महिला यात्री भी चक्कर खाकर गिर गई.
वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. बता दें कि यह लापरवाही दिन में हुई जब एक दिल्ली के लिए फ्लाइट भोपाल राजा भोज एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली थी उसी दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट के यात्रियों के लिए फेस शील्ड उपलब्ध नहीं हो पाए और यात्रियों को समस्या झेलना पड़ी. महिला को लाइन में लगे लोगों ने साइड में आराम से बैठाया हालांकि इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी कुछ भी बोलने से बचती नजर आई है.