ETV Bharat / state

राजस्थान में एमपी NCB की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख का डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार - NCB की बड़ी कार्रवाई

NCB मध्य प्रदेश की टीम ने रविवार को चित्तौड़गढ़ में (Big action of Narcotics Control Bureau) बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने उदयपुर-कपासन मार्ग पर सिंहपुर टोल नाके के पास एक ट्राले से साढ़े 700 किलो से (seized Dodachura worth 15 lakhs) अधिक डोडा चूरा जब्त किया. इस दौरान टीम ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया.

Big action of Narcotics Control Bureau
राजस्थान में एमपी NCB की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 1:36 PM IST

चित्तौड़गढ़/भोपाल। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) मध्य प्रदेश की टीम ने रविवार को चित्तौड़गढ़ में एनडीपीएस की एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने उदयपुर-कपासन मार्ग पर सिंहपुर टोल नाके के पास एक ट्राले से साढ़े 700 किलो से अधिक डोडा चूरा जब्त किया. साथ ही मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में चालक ने बताया कि वो इस माल को बाड़मेर ले जा रहा था.

सीमेंट के बीच बरामद हुआ डोडा चूरा: दरअसल, एसीबी मध्य प्रदेश के उप नारकोटिक्स आयुक्त संजय कुमार (Big action of Narcotics Control Bureau) को गुप्त सूचना मिली थी. उनके निर्देश में अधीक्षक जगदीश मावल के नेतृत्व में नारकोटिक्स की सिंगोली टीम को कार्रवाई के लिए भेजा गया. नारकोटिक्स टीम ने सूचना के मुताबिक सिंहपुर टोल नाके के पास एक ट्राले को रोका और तलाशी ली तो सीमेंट के कट्टों के नीचे प्लास्टिक के पैकेट बरामद हुए, जिसमें डोडा चूरा भरा था.

787 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद: बताया गया कि मौके से कुल 787 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 15 लाख से अधिक आंकी जा रही है. वहीं, मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी शिनाख्त मालाराम जाट के रूप में हुई है. पूछताछ में चालक ने बताया कि वो इस माल को चित्तौड़गढ़ से बाड़मेर ले जा रहा था, जहां किसी पार्टी को सप्लाई देना था.

प्रभारी मंत्री की नाराजगी के बाद भी वन विभाग ने की अवैध उत्खनन पर कार्रवाई, ट्रैक्टर टाली जब्त

फिलहाल नारकोटिक्स टीम मामले की जांच में जुटी है. इस करवाई टीम में निरीक्षक एमके पीपल, उप निरीक्षक बीएल मीणा, सत्येंद्र यादव, सोनू और प्रवीण सिंह शामिल थे.

चित्तौड़गढ़/भोपाल। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) मध्य प्रदेश की टीम ने रविवार को चित्तौड़गढ़ में एनडीपीएस की एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने उदयपुर-कपासन मार्ग पर सिंहपुर टोल नाके के पास एक ट्राले से साढ़े 700 किलो से अधिक डोडा चूरा जब्त किया. साथ ही मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में चालक ने बताया कि वो इस माल को बाड़मेर ले जा रहा था.

सीमेंट के बीच बरामद हुआ डोडा चूरा: दरअसल, एसीबी मध्य प्रदेश के उप नारकोटिक्स आयुक्त संजय कुमार (Big action of Narcotics Control Bureau) को गुप्त सूचना मिली थी. उनके निर्देश में अधीक्षक जगदीश मावल के नेतृत्व में नारकोटिक्स की सिंगोली टीम को कार्रवाई के लिए भेजा गया. नारकोटिक्स टीम ने सूचना के मुताबिक सिंहपुर टोल नाके के पास एक ट्राले को रोका और तलाशी ली तो सीमेंट के कट्टों के नीचे प्लास्टिक के पैकेट बरामद हुए, जिसमें डोडा चूरा भरा था.

787 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद: बताया गया कि मौके से कुल 787 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 15 लाख से अधिक आंकी जा रही है. वहीं, मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी शिनाख्त मालाराम जाट के रूप में हुई है. पूछताछ में चालक ने बताया कि वो इस माल को चित्तौड़गढ़ से बाड़मेर ले जा रहा था, जहां किसी पार्टी को सप्लाई देना था.

प्रभारी मंत्री की नाराजगी के बाद भी वन विभाग ने की अवैध उत्खनन पर कार्रवाई, ट्रैक्टर टाली जब्त

फिलहाल नारकोटिक्स टीम मामले की जांच में जुटी है. इस करवाई टीम में निरीक्षक एमके पीपल, उप निरीक्षक बीएल मीणा, सत्येंद्र यादव, सोनू और प्रवीण सिंह शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.