भोपाल। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी आज रायपुर एम्स में निधन हो गया. जोगी के निधन से मध्यप्रदेश में भी शोक की लहर है. प्रदेश के राजनेता उनके निधन पर दु:ख व्यक्त कर रहे है. कॉलेज में जोगी के जूनियर रहे भूपेंद्र गुप्ता ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, अजीत जोगी एसडीएम रहते हुए ऐसी नोटिंग करते थे कि, सीनियर अधिकारी और कलेक्टर फाइलों पर जोगी लाइन आफ एक्शन लिखते थे.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मैनिट कॉलेज से पढ़े हैं. मध्य प्रदेश के कई दिग्गज नेता और अधिकारी कॉलेज में उनके जूनियर थे. ऐसे ही मैनिट के उनके जूनियर और कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि, जोगी बहुत मेधावी थे. उन्होंने रिजर्व कोटे में रहने के बावजूद सामान्य कैटेगरी से कॉलेज में एडमिशन लिया और यूनिवर्सिटी टॉप भी किया. उन्होंने बताया कि, कॉलेज के बोर्ड ऑफ ऑनर ने भी उनका नाम है. इसके अलावा भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि, जब अजीत जोगी ग्वालियर में एसडीएम थे तो कई कलेक्टर उनकी नोटिंग की इतनी तारीफ करते थे की, कई फाइलों पर जोगी लाइन ऑफ एक्शन लिखा जाता था.
अजीत जोगी के जूनियर भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि, ग्वालियर कलेक्टर रहते हुए उन्होंने मुझे अंबेडकर यूनिवर्सिटी के बोर्ड में शामिल किया था. अजीत जोगी बहुत ही पूर्ति और बड़ी सोच के साथ काम करते थे. ऐसे मेधावी लोग देश को निरंतर मिलते रहें.