भोपाल। रक्षाबंधन के अवसर पर सीएम हाउस पर अलग-अलग इलाकों से आई महिलाओं ने सीएम कमलनाथ को राखी बांधी थी. इस पर बीजेपी के विधायक विश्वास सारंग ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि सीएम ने रक्षाबंधन के नाम पर सिर्फ रस्म अदायगी की है. उन्होंने गिनी चुनी महिलाओं से राखी बंधवाई है. इस पर एमपी कांग्रेस के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि रक्षाबंधन जैसे त्यौहार नितांत निजी होते हैं और इन पर कोई जड़ बुद्धि ही टिप्पणी कर सकता है.
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि खुद हाथ में हजारों राखी बनवाने वाले विश्वास सारंग बताएं कि बीजेपी के शासनकाल में 10 साल तक प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित क्यों रही और क्यों देशभर में प्रदेश बलात्कार में नंबर एक पर रहा. बीजेपी के लोग महिलाओं से राखियां बधवा लेते थे लेकिन उनकी रक्षा करने का ख्याल इन लोगों को कभी नहीं आया. अब राखी के त्योहार और भावनाओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय क्या है. ऐसे पाखंडियों और ढोंगियों के चेहरों से नकाब उतारना चाहिए.
विश्वास सारंग ने साधा था कमलनाथ के रक्षाबंधन मनाने पर निशाना
विश्वास सारंग ने कहा कि कमलनाथ जिस विचार और व्यवस्था में पले बढ़े हैं, उन्हें बहन भाई के रिश्ते से कुछ नहीं लेना देना है. जबकि शिवराज सरकार में सर्वधर्म समभाव से सारे त्यौहार मनाए जाते थे. कमलनाथ सरकार न तो लोगों की भावनाओं का ख्याल रखती है और ना ही भारतीय संस्कृति और हिंदू समाज के त्योहारों से लगाव रखती है.
भोपाल की नरेला विधानसभा सीट से विधायक विश्वास सारंग अपने विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई साल से लोगों के बीच रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते आये हैं और क्षेत्र की महिलाओं से राखी भी बनवाते हैं. यह सिलसिला त्योहार के कई दिनों बाद तक चलता रहता है. इसी क्रम में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं से राखी बंधवाई. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम कमलनाथ के रक्षाबंधन मनाने पर कई सवाल खड़े किये.