भोपाल। राजधानी में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है. भोपाल में स्वच्छता का संदेश देते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया. राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में नगर निगम की तरफ से ये आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शहर के युवाओं ने एकजुट होकर शहर को साफ रखने का संकल्प लिया.
वहीं युवा फिल्मी गानों पर जमकर थिरकते दिखाई दिए. कार्यक्रम में आए महापौर आलोक शर्मा ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और स्वच्छता एप को डाउनलोड कर देश में भोपाल को स्वच्छता में नंबर वन लाएं.
वहीं नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता ने कहा कि इस आयोजन के जरिए युवाओं को कई तरह के संदेश दिए गए जिसमें स्वच्छता सर्वेक्षण मुख्य बिंदु है. कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर और डीआईजी ने गाना गाकर एक बार फिर अपनी तिकड़ी की जुगलबंदी दिखाई. डीआईजी इरशाद वली ने अभिनेता आमिर खान की फिल्म जो जीता वो सिकंदर का टाइटल सॉन्ग गाकर समां बांध दिया.