भोपाल। संतनगर थाना प्रभारी कमलजीत रंधावा ने बताया कि थाना क्षेत्र के मिलिट्री एरिया में रहने वाली 32 वर्षीय ममता कुमारी पनामा कॉलोनी थ्री ईएमई सेंटर में रहती थी. महिला का पति राजीव कुमार सेना में हवलदार हैं. वह मूलतः बिहार के रहने वाले हैं. मंगलवार को ममता ने अपने घर के पास लगे पेड़ के पास सुसाइड कर लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया.
सुसाइड नोट नहीं मिला : पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि करीब 9 साल पहले ममता और राजीव की शादी हुई थी. 8 साल बाद उन्हें औलाद का सुख मिला था. उनका बेटा करीब साढ़े तीन माह का है. बेटा अपनी मां का दूध अच्छे से नहीं पी रहा था. इसी बात को लेकर ममता तनाव में चल रही थी. इस मामले में पुलिस ने महिला के पति से पूछताछ की. आसपास रहने वालों से भी पुलिस ने बात की है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
बच्चे के दूध न पीने से परेशान थी महिला : मां वहीं मामले को लेकर एएसआई प्रवीण सिंह ने बताया कि जिस वक्त महिला ने सुसाइड किया. उस वक्त उसका पति ड्यूटी कर रहा था. इस बीच रात को कुछ पड़ोसी ने फोन लगाकर जवान संजीव को बताया कि उसका बेटा घर पर अकेला है, जबकि पत्नी कहीं नजर नहीं आ रही है. काफी ढूंढने के बाद ममता कुमारी का शव घर के बाहर एक पेड़ के पास मिला. पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को महिला के पास से कोई सुसाइ़ड नोट भी नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या की वजह पता चल पाती. लेकिन शुरुआती जांच और पूछताछ में बच्चे के ठीक ढंग से दूध न पीने के चलते महिला परेशान थी, यह वजह सामने आई है.