ETV Bharat / state

Bhopal Crime News निजी बैंक से फर्जी तरीके से हाउसिंग लोन कराने वाले दो जालसाज गिरफ्तार - दो जालसाज गिरफ्तार

भोपाल में क्राइम ब्रांच द्वारा फायनेंस कंपनियो से प्लॉट व मकान पर फर्जी तरीके से लोन लेकर धोखाधड़ी करने वाले मास्टरमाइंड के साथ एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार (Bhopal Two fraudsters arrested) किया गया है. ये लोग प्राइवेट फायनेंस कंपनियो से अलग-अलग प्लॉट मकान पर फर्जी तरीके से लोन करवाते थे. ये जालसाज भूमि स्वामी की मिलीभगत से होम लोन फायनेंस कराते थे. दोनों चार साल से 18 लाख के फर्जीवाड़ा में फरार थे. क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को खोज निकाला.

Bhopal Crime News
निजी बैंक से फर्जी तरीके से हाउसिंग लोन कराने वाले दो जालसाज गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 4:09 PM IST

भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अमित सिंह क्लस्टर मैनेजर शुभम हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस द्वारा शिकायत की गई थी कि गीता पत्नी घनश्याम सिंगरोले एवं घनश्याम सिगरोले पुत्र खूबचंद सिंगरोले के साथ ही अल्लारखा उमर परसाला एवं रहीमा ने धोखाधड़ी कर होम लोन लिया था. अल्लारखा उमर परसाला व उसकी पत्नि रहीमा ने एक प्लॉट के नाम पर होम लोन लिया था. होम लोन लेने के बाद घनश्याम सिंगरौले व गीता अल्लारखा, रहीमा के पते तलाश की तो ये पते फर्जी निकले. न ही बैंक की किश्त भरी गई. कंपनी द्वारा पता करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त सभी लोग लेकर फरार हो गये हैं.

Rewa Forgery जिला पंचायत में करोड़ों की हेराफरी, जाने कैसे किया कर्मचारियों और अधिकारियों ने फर्जीवाड़ा

दूसरी कंपनी से भी लिया लोन : ये भी पता चला कि जिस मकान व प्लॉट पर लोन लिया गया था, वह किसी और का है. इस मामले में धोखाधड़ी की शिकायत की गई थी. प्रकरण दर्ज होने के बाद जांच के दौरान फायनेंस कंपनियो से जानकारी प्राप्त की गई कि आरोपी घनश्याम सिगरौले व गीता सिंगरौले ने एक और फाइनेंस कंपनी से लोन लिया. पुलिस ने तकनीकी तरीके से जांच की.जांच करने के बाद आरोपी घनश्याम सिंगरौले एवं उसका साथी उज्ज्वल जैन को शुजालपुर से गिरफ्तार कर पूछताछ की. इन्होंने जुर्म स्वीकार किया.

भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अमित सिंह क्लस्टर मैनेजर शुभम हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस द्वारा शिकायत की गई थी कि गीता पत्नी घनश्याम सिंगरोले एवं घनश्याम सिगरोले पुत्र खूबचंद सिंगरोले के साथ ही अल्लारखा उमर परसाला एवं रहीमा ने धोखाधड़ी कर होम लोन लिया था. अल्लारखा उमर परसाला व उसकी पत्नि रहीमा ने एक प्लॉट के नाम पर होम लोन लिया था. होम लोन लेने के बाद घनश्याम सिंगरौले व गीता अल्लारखा, रहीमा के पते तलाश की तो ये पते फर्जी निकले. न ही बैंक की किश्त भरी गई. कंपनी द्वारा पता करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त सभी लोग लेकर फरार हो गये हैं.

Rewa Forgery जिला पंचायत में करोड़ों की हेराफरी, जाने कैसे किया कर्मचारियों और अधिकारियों ने फर्जीवाड़ा

दूसरी कंपनी से भी लिया लोन : ये भी पता चला कि जिस मकान व प्लॉट पर लोन लिया गया था, वह किसी और का है. इस मामले में धोखाधड़ी की शिकायत की गई थी. प्रकरण दर्ज होने के बाद जांच के दौरान फायनेंस कंपनियो से जानकारी प्राप्त की गई कि आरोपी घनश्याम सिगरौले व गीता सिंगरौले ने एक और फाइनेंस कंपनी से लोन लिया. पुलिस ने तकनीकी तरीके से जांच की.जांच करने के बाद आरोपी घनश्याम सिंगरौले एवं उसका साथी उज्ज्वल जैन को शुजालपुर से गिरफ्तार कर पूछताछ की. इन्होंने जुर्म स्वीकार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.