भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 10 दिन का टोटल लॉकडाउन लगा हुआ है. कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना योद्धा के रूप में शहर की ट्रैफिक पुलिस डट कर काम कर रही है. शहर में जगह-जगह चेक पोस्ट बनाये गए हैं, इसमें 150 थाना पुलिस चेकिंग पॉइंट है, जबकि 22 ट्रैफिक पुलिस चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए लगभग 25 हजार हजार पुलिस कर्मी एक समय पर सेवाएं दे रहे हैं.
डीआईजी इरशाद वलीं ने बताया कि लॉक डाउन में शहर के लगभग हर चौराहे पर चेकिंग पॉइंट बनाये गए हैं, शहर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए चेकिंग और दुरुस्त की गई है. अनावश्यक घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. साथ ही मास्क न पहनने पर चालान भी काटा जा रहा है.
वहीं बारिश को देखते हुए पुलिस के लिए तम्बू भी गाड़े गए हैं, साथ ही पुलिस कर्मचारियों को रेन कोर्ट और छाता उपलब्ध कराया है, जिससे पुलिस कर्मचारी अपने आपको सुरक्षित रख कर काम कर सकें और लॉकडाउन का पालन ठीक तरह से हो सके.
शहर में लगे 10 दिन के लॉकडाउन को खत्म होने में कुछ ही समय बाकी है और त्योहार नजदीक हैं, ऐसे में चेकिंग और भी दुरुस्त कर दी गई है. पहले जहां केवल सुबह और शाम को पुलिस एक्टिव रहती थी, वहीं अब सुबह से रात तक पुलिसकर्मी अलग-अलग शिफ्टों में चेकिंग कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान शहर में चैकिंग सख्ती से की जाएगी, जिससे त्योहारों में लॉकडाउन का उलंघन न हो और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.