भोपाल। नाबालिगों द्वारा अपराध में संलिप्तता लगातार बढ़ती जा रही है. चाहे वह नकली नोट की गड्डी देकर ठगी करने का मामला हो या फिर शादी समारोह में शामिल होकर उपहार में आए हुए लिफाफा चोरी करने का. सभी जगह नाबालिगों को शामिल कर अपराध करने की संख्या बढ़ती जा रही है. अब राजधानी भोपाल में बागसेवनिया थाना क्षेत्र में नाबालिगों द्वारा ट्रैक्टर चुराने का मामला सामने आया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरी का खुलासा किया.
रात में चोरी हुआ ट्रैक्टर : भोपाल के बागसेवनिया थाने के थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि 22 जनवरी को रात लगभग दस बजे बागसेवनिया में रहने वाले रामेश्वर जाटिया को ट्रैक्टर चोरी हो गया था. जाटिया ने पुलिस को बताया था कि बर्फानी धाम बागसेवनिया में गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी थिंक गैस में ट्रैक्टर को किराये पर लगा रखा है. 22 जनवरी को रात साढ़े 7 बजे काम खत्म करके ट्रैक्टर को कम्प्रेशर मशीन के साथ शंकराचार्य नगर में शंकर मंदिर के सामने खड़ा कर अपने घर में चला गया. 23 जनवरी को सुबह साढ़े 8 बजे देखा तो ट्रैक्टर नहीं था.
सीसीटीवी में दिखे नाबालिग चोर : वहां लगे सीसीटीवी देखे तो तीन संदिग्ध उसे चुराते नजर आए. पुलिस ने लगातार उन सीसीटीवी फुटेज को शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से लिंक किया तो ट्रैक्टर चोरी करने वाले दो नाबालिगों को हिरासत में ले लिया. दोनों नाबालिगों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनको चोरी करने के लिए आर्डर दिया गया था. पुलिस ने आरोपियों के साथ ट्रैक्टर चोरी कराने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से बचने के लिए आरोपियो ने ट्रैक्टर को गांव में छिपा दिया था. दोनों नाबालिग उस कंपनी में काम करते हैं, जहां पर ट्रैक्टर किराये पर लगा था.
शिवपुरी का डांसर चोर गिरफ्तार, दुकान में चोरी करते समय किया था डांस, Video हुआ था वायरल
ठेकेदार को पुलिस का नोटिस : करीब 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची है. बिलखिरिया में रहने वाले 14 और 17 साल के नाबालिगों के साथ अब्दुल अजीम मंसूरी को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है. दोनों नाबालिग थिंक गैस पाइप लाइन कंपनी में काम करते हैं और अब्दुल ने उन्हें ट्रैक्टर चोरी करने के बदले में 1 लाख रुपए देने का लालच दिया था, जिसके बाद उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अब ठेकेदार को नोटिस जारी कर यह जानकारी मांग रही है कि उन्होंने नाबालिगों को किस काम के लिए अपना रखा था और उनके से किस तरह का काम कराया जा रहा था.