ETV Bharat / state

भोपाल एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, पीतल की गिन्नियों को सोना बताकर बेचने वाले गिरफ्तार - bhopal news

भोपाल में एसटीएफ की टीम ने तीन ठगों के गिरफ्तार किया है, जो पीतल की गिन्नियां बचने की फिराक में घुम रहे थे. एसटीएफ की टीम ने आरोपियों के पास से लगभग 6 किलो पीतल की गिन्नियां जब्त की है.

Three accused arrested
तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 8:09 AM IST

Updated : Dec 14, 2020, 11:48 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल की एसटीएफ की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. पीतल की गिन्नियों को सोने का बताकर लोगों से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपियों के पास से लगभाग 6 किलो पीतल की गिन्नियां जब्त की है.

मिलिट्री इंटेलिजेंस से एसटीएफ को मिली थी सूचना

कार्रवाई मिलिट्री इंटेलिजेंस से एसटीएफ को मिली सूचना के आधार पर की गई है. मिलिट्री इंटेलिजेंस से एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि होशंगाबाद से 3 लोग एक सफेद कलर की कार में लोगों को ठगने की नियत से पीतल की गिन्नियां लेकर भोपाल जा रहा है और यहां पीतल की गिन्नियों को सोने का बताकर उसे बेचकर फरार हो जाएंगे. जिसके बाद टीम ने हबीबगंज नाके से तीनों को गिरफ्तार किया है.

कार की सीट के नीचे छुपा रखी थी गिन्नियां

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हबीबगंज नाका के पास एसटीएफ की टीम ने तीनों को गिरफ्तार किया. जब कार की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे लाल रंग की कई सारी पोटलियां रखी हुई थी. जब उन्हें खोल कर देखा गया तो उसमें सोने की तरह चमकने वाली गिन्नियां दिखाई दी. जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने उन्हें हिरासत में ले कर पूछताछ की तो, उन्होंने बताया कि यह सभी पीतल की गिन्नियां हैं और इन्हें बेचने के लिए ही भोपाल आए थे.

6 किलो पीतल की गिन्नियां जब्त

एसटीएफ की टीम ने आरोपियों के पास से लगभग 6 किलो पीतल की गिन्नियां जब्त किया है. यदि इन गिन्नियों की कीमत सोने से लगाई जाए तो लगभग 3 करोड़ रुपए होती है. तीनों आरोपी होशंगाबाद जिले के पिपरिया तहसील के रहने वाले हैं, जो भोपाल में लोगों को ठगने की नियत से आए थे. आरोपी नर्मदा प्रसाद कुशवाहा जिसके पास से 2 किलो 527 ग्राम कुल 25 गीन्निया, बृजेश रघुवंशी जिसके पास से 2 किलो 28 ग्राम टोटल 21 गिन्निया जब्त की गई है. वहीं तीसरा लक्ष्मीनारायण रघुवंशी जिसके पास से 1 किलो 680 ग्राम कुल 17 गिन्नियां जब्त की गई है. इनके पास से एक मोबाइल फोन और कार भी जब्त कि गई है.

भोपाल। राजधानी भोपाल की एसटीएफ की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. पीतल की गिन्नियों को सोने का बताकर लोगों से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपियों के पास से लगभाग 6 किलो पीतल की गिन्नियां जब्त की है.

मिलिट्री इंटेलिजेंस से एसटीएफ को मिली थी सूचना

कार्रवाई मिलिट्री इंटेलिजेंस से एसटीएफ को मिली सूचना के आधार पर की गई है. मिलिट्री इंटेलिजेंस से एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि होशंगाबाद से 3 लोग एक सफेद कलर की कार में लोगों को ठगने की नियत से पीतल की गिन्नियां लेकर भोपाल जा रहा है और यहां पीतल की गिन्नियों को सोने का बताकर उसे बेचकर फरार हो जाएंगे. जिसके बाद टीम ने हबीबगंज नाके से तीनों को गिरफ्तार किया है.

कार की सीट के नीचे छुपा रखी थी गिन्नियां

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हबीबगंज नाका के पास एसटीएफ की टीम ने तीनों को गिरफ्तार किया. जब कार की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे लाल रंग की कई सारी पोटलियां रखी हुई थी. जब उन्हें खोल कर देखा गया तो उसमें सोने की तरह चमकने वाली गिन्नियां दिखाई दी. जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने उन्हें हिरासत में ले कर पूछताछ की तो, उन्होंने बताया कि यह सभी पीतल की गिन्नियां हैं और इन्हें बेचने के लिए ही भोपाल आए थे.

6 किलो पीतल की गिन्नियां जब्त

एसटीएफ की टीम ने आरोपियों के पास से लगभग 6 किलो पीतल की गिन्नियां जब्त किया है. यदि इन गिन्नियों की कीमत सोने से लगाई जाए तो लगभग 3 करोड़ रुपए होती है. तीनों आरोपी होशंगाबाद जिले के पिपरिया तहसील के रहने वाले हैं, जो भोपाल में लोगों को ठगने की नियत से आए थे. आरोपी नर्मदा प्रसाद कुशवाहा जिसके पास से 2 किलो 527 ग्राम कुल 25 गीन्निया, बृजेश रघुवंशी जिसके पास से 2 किलो 28 ग्राम टोटल 21 गिन्निया जब्त की गई है. वहीं तीसरा लक्ष्मीनारायण रघुवंशी जिसके पास से 1 किलो 680 ग्राम कुल 17 गिन्नियां जब्त की गई है. इनके पास से एक मोबाइल फोन और कार भी जब्त कि गई है.

Last Updated : Dec 14, 2020, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.