भोपाल। लॉकडाउन के साथ ही राजधानी भोपाल में लगातार अफवाहों का सिलसिला भी जारी है, इस बीच कई अफवाहें सोशल मीडिया पर चल रही हैं. ऐसा ही एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे एसपी भोपाल का बताया जा रहा है. इस ऑडियो में पुलिस अधिकारी सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को ये आदेश दे रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति घर के बाहर अगर टहलने निकलता है तो उसे पुलिस की वैन में भरकर थाने लाया जाए.
साथ ही कथित तौर पर एसपी बोल रहे हैं कि घर के बाहर टहलने वाले व्यक्ति के खिलाफ धारा 188 और 151 के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा जाए. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद भोपाल के पुलिस अधिकारी हरकत में आए.
पुलिस ने प्रेस नोट के जरिए साफ किया है कि ऑडियो पूरी तरह फर्जी है और इस तरह का कोई भी आदेश भोपाल पुलिस ने नहीं दिया है. साथ ही भोपाल पुलिस ने इस तरह के फर्जी वीडियो ऑडियो और मैसेजे की शिकायत के लिए एक नंबर 7049106300 भी जारी किया है.