भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर अपने बायो में बड़ा बदलाव कर दिया है और अपने को 'भाई और मामा' लिखा है. बायो में कहीं भी भारतीय जनता पार्टी का जिक्र नहीं है. दरअसल, शिवराज सिंह चौहान सीएम पद से हटाने के बाद से चर्चाओं में हैं. उनकी हर गतिविधि पर सबकी नजर है. गुरुवार को उनके एक्स अकाउंट के बायो में बड़ा बदलाव नजर आया. इसमें उन्होंने अपने को 'भाई और मामा' बताया है. Shivraj Singh Bhai Aur Mama.
चर्चाओं में सीएम के बयान: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिछले कुछ दिनों में ऐसे बयान आए हैं जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं. एक बार उन्होंने सोशल मीडिया पर 'राम-राम' लिखा फिर उन्होंने यहां तक कहा कि अपने लिए कुछ मांगने दिल्ली नहीं जाऊंगा, उससे बेहतर मर जाना है. इसके अलावा पद त्यागने के बाद उन्होंने यही कहा, 'जस की तस रख दीनी चदरिया.' अब, उनके बायो में 'भाई और मामा' आ गया है.
Also Read: |
सबसे ज्यादा समय तक सीएम रहे हैं शिवराज: राज्य की सियासत में चौहान की पहचान बेटियों के मामा और बहनों के भाई के तौर पर है. अब, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के बायो के जरिए भी यही कुछ बताने की कोशिश की है. बता दें कि शिवराज सिंह चौहान 18 साल तक मुख्यमंत्री के पद पर रहे हैं. 2023 के विधासनभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत हुई है. लेकिन इस बार आलाकमान ने मुख्यमंत्री के चेहरे को बदलकर मोहन यादव का मुख्यमंत्री बनाया है. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिछले कई दिनों से बयान भी वायरल हो रहे हैं. जिससे मध्य प्रदेश की सियासत का पारा चढ़ा हुआ है.