भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सरपंचों को चुनावी तोहफा देते हुए उनके लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया. भोपाल के जंबूरी मैदान में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण-सह-सम्मेलन में ग्राम पंचायतों को सशक्त और सुदृढ़ के साथ सरपंचों को और अधिक ताकतवर बनाने का ऐलान किया. जंबूरी मैदान में प्रदेश की 23012 पंचायतों के सरपंच, 52 जिला पंचायतों और 313 जनपद पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल हुए. (CM Shivraj Interacted Sarpanches) सरपंचों का मानदेय पहले से करीब ढाई गुना तक बढ़ाने की योजना को मूल रूप दिया है. पहले सरपंचों को 1750 रूपये मिलते थे जो अब बढ़ाकर 4250 कर दिए गया है. सरपंचों के वित्तीय अधिकार भी बढ़ाए गए हैं. पहले सरपंच 15 लाख राशि खर्च कर सकते थे अब उसे बढ़ाकर 25 लाख कर दिया गया है.
-
मेरे प्रिय सरपंच भाई-बहनों, अपना गांव गरीबी मुक्त कैसे बने, इस पर गंभीरता से सोचें। अगर अगर रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, दवाई और रोजगार का इंतजाम अगर हमने ढंग से कर दिया तो अपना गांव गरीबी मुक्त होगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अगर अनाज के मामले में किसी ने गड़बड़ी की तो वह सीधे जेल जाएगा।#सरपंच_सम्मेलन_MP pic.twitter.com/ikrMLINqNB
">मेरे प्रिय सरपंच भाई-बहनों, अपना गांव गरीबी मुक्त कैसे बने, इस पर गंभीरता से सोचें। अगर अगर रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, दवाई और रोजगार का इंतजाम अगर हमने ढंग से कर दिया तो अपना गांव गरीबी मुक्त होगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 7, 2022
अगर अनाज के मामले में किसी ने गड़बड़ी की तो वह सीधे जेल जाएगा।#सरपंच_सम्मेलन_MP pic.twitter.com/ikrMLINqNBमेरे प्रिय सरपंच भाई-बहनों, अपना गांव गरीबी मुक्त कैसे बने, इस पर गंभीरता से सोचें। अगर अगर रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, दवाई और रोजगार का इंतजाम अगर हमने ढंग से कर दिया तो अपना गांव गरीबी मुक्त होगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 7, 2022
अगर अनाज के मामले में किसी ने गड़बड़ी की तो वह सीधे जेल जाएगा।#सरपंच_सम्मेलन_MP pic.twitter.com/ikrMLINqNB
सरपंचो के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा: मुख्यमंत्री ने राजधानी के जंबूरी मैदान में सरपंचों से संवाद करते हुए कहा है कि सरकार पंचायतों को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. सरपंचों का मानदेय पहले भी बीजेपी की ही सरकार ने बढ़ाया था और अब इसे फिर से बढ़ाने का फैसला भी हमारी सरकार ने लिया है. इसके साथ ही पंचायतों के विकास के लिए सरपंचों और अधिक अधिकार दिए जा रहे हैं. जंबूरी मैदान से सीएम शिवराज ने सरपंचो के लिए अन्य घोषणाएं भी की.
- SOR में परिवर्तन किया जाएगा और पिछली बाजार दर से नया SOR बनाया जाएगा.
- कपिलधारा योजना में कुआं खोदने की अनुमति दी जाएगी.
- खेतों की सुदूर सड़क सम्पन्न योजना फिर से प्रारंभ होगी.
- राज्य वित्त की जो राशि सरपंचो के हिसाब से जारी किया जाएगा.
- नामांतरण जैसे मामलों में पंचायत के पास अधिकार होंगे.
- सीएम हेल्पलाइन में फर्जी शिकायत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
- बीपीएल की सूची में छूट गए नाम को भेज कर जुड़वाया जा सकता है.
- सरपंचों का मानदेय 4,250 दिया जाएगा.
- ग्राम पंचायत को प्रशासकीय स्वीकृति के अधिकार 15 लाख से बढ़ाकर 25 लाख किया जाएगा.
- प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक की नियुक्ति की जाएगी.
- 15वें वित्त आयोग की राशि रु. 1,472 करोड़ जारी कर दी गई है.
MP चुनाव में पेसा दिलाएगा BJP को वोट! विधायक दल की बैठक CM शिवराज ने दिया मंत्र
सरपंचो के साथ मिलकर काम: प्रदेश भर से आए सरपंचों और पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मैं आप सभी के साथ मिलकर सरकार चलाना चाहता हूं. मामा हर कदम पर आपके साथ खड़ा है. पंचायत राज में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका सरपंचों की है. इसलिए सरपंचों को अपने दायित्व निभाने होंगे. सरपंचों के सहयोग के लिए पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों के पदों पर काम होता है. पंचायतों में सचिवों के रिक्त पदों को भी जल्द भरने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंचायतों को अधिकार सम्पन्न बनाने के लिए सरकार बजट में कोई कमी नहीं रखेगी. इस मौके पर पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने भी पंचायतों में कोरोना काल में हुए काम और नवाचारों के माध्यम से लोगों को रोजगार और विकास के लिए संसाधन उपलब्ध कराने की प्रशंसा की और इसमें उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए काम करते रहने को कहा.