ETV Bharat / state

राजधानी में अनाथ नाबालिग को रिश्‍तेदार ने बनाया हवस का शिकार, 2 साल से कर रहा था शोषण, आरोपी गिरफ्तार - Bhopal relative made her victim of lust

Bhopal Rape Case:राजधानी में 12 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी उसका करीबी रिश्तेदार है. जो लगभग 2 साल से बालिका का दैहिक शोषण कर रहा था. पुलिस ने दुष्‍कर्म, पॉक्‍सो एक्‍ट की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Bhopal Rape Case
भोपाल रेप केस
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 6:10 PM IST

भोपाल। सूखी सेवनिया क्षेत्र में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म और दैहिक शोषण करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका सौतेला फूफा है. (Bhopal 12 year old girl raped) एसओएस बालग्राम में कक्षा छठवीं में पढ़ने वाली पीड़िता को अक्सर गुमशुम और परेशान देखने के कारण एसओएस की टीम ने उसकी काउंसलिंग की थी. काउंसलिंग में उसने अपने फूफा द्वारा दुष्कर्म की बात कही तो मामला थाने पहुंच गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बुआ-फूफा के साथ रहती थी बच्ची: भोपाल देहात के थाना सुखीसेवनिया की SI स्वाती गौतम के अनुसार 12 साल की नाबालिग बच्ची जो कि 6वी में पढ़ती है. उसके माता पिता का उसके बचपन में ही निधन हो गया था. बच्ची की परवरिश उसके दादा दादी के पास हो रही थी, कुछ समय बाद दादा दादी का भी निधन हो गया. दादा-दादी के ना रहने के बाद बच्ची की बुआ उसे अपने साथ ले आई. बुआ ने भी दूसरी शादी की थी. अब बच्ची अपनी बुआ और फूफा के पास रह रही थी.

Bhopal Rape Case: मासूम से बस में दरिंदगी मामले में बड़ा फैसला, दोषियों को आजीवन कारावास

पुलिस ने फूफा को किया गरफ्तार: स्कूल में बच्ची अक्सर चुपचाप रहा करती थी. उसके गुमसुम रहने की वजह से स्कूल वालों ने उसकी काउंसलिंग कराने की जरूरत महसूस की. काउंसलिंग के दौरान उसने बताया कि 2 साल पहले किशोरी जब चौथी कक्षा में पढ़ती थी तब पहली बार उसके फूफा ने उसके साथ गंदी हरकत की थी. इसके बाद आरोपी बुआ की गैर मौजूदगी में अक्सर उससे दुष्कर्म करने लगा. काउंसलिंग के दौरान गुड टच बैड टच के बारे में जब विस्तार से समझाया तब उसने अपने साथ घटित हुई घटना के बारे में काउंसलिंग टीम को बताया. काउंसलिंग टीम और स्कूल के माध्यम से भोपाल के थाना सुखी सेवनिया में मामला दर्ज कराया गया. मामला दर्ज करने के बाद तत्काल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

भोपाल। सूखी सेवनिया क्षेत्र में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म और दैहिक शोषण करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका सौतेला फूफा है. (Bhopal 12 year old girl raped) एसओएस बालग्राम में कक्षा छठवीं में पढ़ने वाली पीड़िता को अक्सर गुमशुम और परेशान देखने के कारण एसओएस की टीम ने उसकी काउंसलिंग की थी. काउंसलिंग में उसने अपने फूफा द्वारा दुष्कर्म की बात कही तो मामला थाने पहुंच गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बुआ-फूफा के साथ रहती थी बच्ची: भोपाल देहात के थाना सुखीसेवनिया की SI स्वाती गौतम के अनुसार 12 साल की नाबालिग बच्ची जो कि 6वी में पढ़ती है. उसके माता पिता का उसके बचपन में ही निधन हो गया था. बच्ची की परवरिश उसके दादा दादी के पास हो रही थी, कुछ समय बाद दादा दादी का भी निधन हो गया. दादा-दादी के ना रहने के बाद बच्ची की बुआ उसे अपने साथ ले आई. बुआ ने भी दूसरी शादी की थी. अब बच्ची अपनी बुआ और फूफा के पास रह रही थी.

Bhopal Rape Case: मासूम से बस में दरिंदगी मामले में बड़ा फैसला, दोषियों को आजीवन कारावास

पुलिस ने फूफा को किया गरफ्तार: स्कूल में बच्ची अक्सर चुपचाप रहा करती थी. उसके गुमसुम रहने की वजह से स्कूल वालों ने उसकी काउंसलिंग कराने की जरूरत महसूस की. काउंसलिंग के दौरान उसने बताया कि 2 साल पहले किशोरी जब चौथी कक्षा में पढ़ती थी तब पहली बार उसके फूफा ने उसके साथ गंदी हरकत की थी. इसके बाद आरोपी बुआ की गैर मौजूदगी में अक्सर उससे दुष्कर्म करने लगा. काउंसलिंग के दौरान गुड टच बैड टच के बारे में जब विस्तार से समझाया तब उसने अपने साथ घटित हुई घटना के बारे में काउंसलिंग टीम को बताया. काउंसलिंग टीम और स्कूल के माध्यम से भोपाल के थाना सुखी सेवनिया में मामला दर्ज कराया गया. मामला दर्ज करने के बाद तत्काल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.