ETV Bharat / state

Bhopal Rape Case: नौकरी दिलाने का झांसा देकर किया रेप, 1 साल बाद तंग आकर महिला ने दर्ज कराई FIR - भोपाल नौकरी दिलाने का झांसा देकर किया रेप

भोपाल से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है, जहां एक 22 साल की महिला को एक युवक ने काम दिलाने का झांसा देकर उसके साथ रेप किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

bhopal woman rape by man on pretext of getting job
भोपाल नौकरी दिलाने का झांसा देकर किया रेप
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 9:55 PM IST

भोपाल। जिले के अशोका गार्डन इलाके में रहने वाली महिला ने ऐशबाग थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला के साथ रेप किया गया. इसके बाद बदनामी करने की धमकी देकर आरोपी लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा. इससे परेशान होकर महिला ने घटना की शिकायत पुलिस को की, जिसके बाद पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

काम दिलाने का झांसा देकर किया रेप: महिला अपने बच्चे को रोज ऐशबाग में ट्यूशन के लिए छोड़ने और लेने जाती थी. इसी दौरान यहां पर उसकी पहचान ट्यूटर के रिश्तेदार से हो गई. जिसके बाद अक्सर दोनों की बातचीत होने लगी और दोनों ने एक दूसरे का नंबर भी ले लिया. महिला ने उसे अपने लिए कुछ काम तलाशने को कहा, जिसपर एक साल पहले आरोपी ने उसे काम दिलाने के बहाने एक दोस्त के घर ले गया. यहां पर उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया, बाद में उसे बदनाम करने की धमकी देकर वह शारीरिक शोषण करता रहा. कुछ दिनों पहले युवक ने महिला के पति को पूरी बात बता दी. इससे परेशान होकर महिला ने 1 साल बाद मामले की शिकायत सोमवार को पुलिस को कर दी. पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Jabalpur Rape Case: 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, पिता के दोस्त ने ही घटना को दिया अंजाम

बदनाम करने की धमकी देकर लगातार किया शारीरिक शोषण: अशोका गार्डन थाने के थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि, "22 साल की महिला अपने पति और बच्चों के साथ रहती है. उसका बच्चा ऐशबाग थाना क्षेत्र में एक होम ट्यूटर के घर ट्यूशन पढ़ने के लिए जाता है, इसके लिए महिला रोज बच्चे को लेने और छोड़ने के लिए जाती थी. वहीं पर उसकी पहचान धीरज शर्मा नाम के युवक से हो गई. दोनों के बीच जब बातचीत होने लगी तो महिला ने उससे कहा कि, मुझे काम की जरूरत है और मैं बहुत ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं हूं. ऐसे में अगर मेरे लायक कोई काम हो तो बताना. पिछले साल फरवरी के महीने में धीरज ने उसे फोन किया और कहा कि तुम्हारे लिए एक काम आया है. धीरज ने उसे काम दिलाने के बहाने महिला को लेकर सेमरा में अपने एक दोस्त के खाली घर पहुंच गया. इसके बाद धीरज ने कहा उसे जिससे मिलवाना है वह यहीं आने वाला है. यहां पर उसने डरा-धमका कर महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसकी कुछ फोटो भी खींच ली. बाद में बदनाम करने की धमकी देकर वह महिला का लगातार शारीरिक शोषण करता रहा. काफी समय तक जब महिला को धीरज ने उसे कोई काम नहीं दिलाया तो महिला ने जब दूरी बनाकर उससे रिश्ता खत्म कर लिया, तो युवक ने महिला को फोन पर परेशान करना शुरू कर दिया. इसके बाद महिला पर वह मिलने का दबाव बनाने लगा, जिसके बाद उसने मिलने से मना कर दिया. गुस्से में आकर आरोपी ने महिला के पति को सारी बात बता दी."

MP Rape Case: ग्वालियर में आदिवासी महिला के साथ चलती कार में गैंगरेप, काम दिलाने के बहाने बनाया हवस का शिकार

आरोपी की तलाश में पुलिस: महिला ने पति को इसकी जानकारी मिलते ही घटना की शिकायत पुलिस को कर दी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके घर पर गई थी, लेकिन यहां पर पता चला कि वह अभी शहर से बाहर गया हुआ है. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर आरोपी की लोकेशन को ट्रेस करने का प्रयास किया है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.

भोपाल। जिले के अशोका गार्डन इलाके में रहने वाली महिला ने ऐशबाग थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला के साथ रेप किया गया. इसके बाद बदनामी करने की धमकी देकर आरोपी लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा. इससे परेशान होकर महिला ने घटना की शिकायत पुलिस को की, जिसके बाद पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

काम दिलाने का झांसा देकर किया रेप: महिला अपने बच्चे को रोज ऐशबाग में ट्यूशन के लिए छोड़ने और लेने जाती थी. इसी दौरान यहां पर उसकी पहचान ट्यूटर के रिश्तेदार से हो गई. जिसके बाद अक्सर दोनों की बातचीत होने लगी और दोनों ने एक दूसरे का नंबर भी ले लिया. महिला ने उसे अपने लिए कुछ काम तलाशने को कहा, जिसपर एक साल पहले आरोपी ने उसे काम दिलाने के बहाने एक दोस्त के घर ले गया. यहां पर उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया, बाद में उसे बदनाम करने की धमकी देकर वह शारीरिक शोषण करता रहा. कुछ दिनों पहले युवक ने महिला के पति को पूरी बात बता दी. इससे परेशान होकर महिला ने 1 साल बाद मामले की शिकायत सोमवार को पुलिस को कर दी. पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Jabalpur Rape Case: 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, पिता के दोस्त ने ही घटना को दिया अंजाम

बदनाम करने की धमकी देकर लगातार किया शारीरिक शोषण: अशोका गार्डन थाने के थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि, "22 साल की महिला अपने पति और बच्चों के साथ रहती है. उसका बच्चा ऐशबाग थाना क्षेत्र में एक होम ट्यूटर के घर ट्यूशन पढ़ने के लिए जाता है, इसके लिए महिला रोज बच्चे को लेने और छोड़ने के लिए जाती थी. वहीं पर उसकी पहचान धीरज शर्मा नाम के युवक से हो गई. दोनों के बीच जब बातचीत होने लगी तो महिला ने उससे कहा कि, मुझे काम की जरूरत है और मैं बहुत ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं हूं. ऐसे में अगर मेरे लायक कोई काम हो तो बताना. पिछले साल फरवरी के महीने में धीरज ने उसे फोन किया और कहा कि तुम्हारे लिए एक काम आया है. धीरज ने उसे काम दिलाने के बहाने महिला को लेकर सेमरा में अपने एक दोस्त के खाली घर पहुंच गया. इसके बाद धीरज ने कहा उसे जिससे मिलवाना है वह यहीं आने वाला है. यहां पर उसने डरा-धमका कर महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसकी कुछ फोटो भी खींच ली. बाद में बदनाम करने की धमकी देकर वह महिला का लगातार शारीरिक शोषण करता रहा. काफी समय तक जब महिला को धीरज ने उसे कोई काम नहीं दिलाया तो महिला ने जब दूरी बनाकर उससे रिश्ता खत्म कर लिया, तो युवक ने महिला को फोन पर परेशान करना शुरू कर दिया. इसके बाद महिला पर वह मिलने का दबाव बनाने लगा, जिसके बाद उसने मिलने से मना कर दिया. गुस्से में आकर आरोपी ने महिला के पति को सारी बात बता दी."

MP Rape Case: ग्वालियर में आदिवासी महिला के साथ चलती कार में गैंगरेप, काम दिलाने के बहाने बनाया हवस का शिकार

आरोपी की तलाश में पुलिस: महिला ने पति को इसकी जानकारी मिलते ही घटना की शिकायत पुलिस को कर दी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके घर पर गई थी, लेकिन यहां पर पता चला कि वह अभी शहर से बाहर गया हुआ है. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर आरोपी की लोकेशन को ट्रेस करने का प्रयास किया है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.