भोपाल। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए भोपाल शहर की ट्रैफिक पुलिस PUC चेकिंग अभियान चला रही है. जिसके चलते पुलिस सभी वाहनों की PUC चेक कर रही है. राजधानी में कितने वाहन प्रदूषण फैलाते हुए इधर-उधर घूम रहे हैं. इसको देखते हुए पुलिस ने पर्यावरण को बचाने की ये मुहिम शुरू की है.
चालान न देने पर किया जा रहा वाहन जब्त
ट्रैफिक पुलिस ने शहर की अलग-अलग जगहों पर PUC मशीन रखी है और PUC चेक कर रही है. इससे पहले पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते भी एक दिन PUC चेकिंग की थी और लोगों को PUC चेक कराने के लिए जागरूक किया था. हालांकि इन सबके बाद भी शहर में प्रदूषण युक्त वाहनों में कोई कमी नहीं हुई थी. जिसके चलते पुलिस ने अब PUC चेक अभियान के तहत चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें, ज्यादा मात्रा में धुआं निकलने वाले वाहनों पर पुलिस डायरेक्ट चालानी कार्रवाई कर रही है. वहीं अगर वाहन चालक चालान नहीं देता है, तो वाहन जब्त कर लिया जा रहा है.
जानें ये भी : प्रदेशभर में परिवहन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी, सख्त हुआ प्रशासन
पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कर रहे ये कार्रवाई
इस मुहिम के बारे में जब ASP प्रदीप सिंह चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये पूरी मुहिम पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए चालाई गई है. जिससे शहर में पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर बना रहे. साथ ही प्रदूषण पर भी कंट्रोल रहे.