भोपाल। राजधानी के शिवाजी नगर में 5 नंबर स्टॉप के पास सरस्वती एवं ग्रीन फील्ड स्कूल के निकट महेश मेहरा नामक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. पेट्रोल से भीगे युवक को देख लोगों ने बीचबचाव करने की कोशिश की पर युवक जोर-जोर से रोने लगा और चिल्लाने लगा. इससे लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया. आनन-फानन में लोगों ने हबीबगंज थाना प्रभारी को फोन किया.
पुलिस तत्काल पहुंची मौके पर : थाना प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लिया और आनन -फानन में टीम को घटनास्थल पर भेजा. पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल घटनास्थल ढूंढ निकाला और उस युवक को अपने साथ थाने ले आई. जहां पर थाना प्रभारी मनीष राज भदोरिया ने युवक से आत्महत्या करने का कारण पूछा. युवक नशे की हालत में था. कुछ बता नहीं पा रहा था. बस रो रहा था.
नक्सलियों को ढेर करने वाले एसपी को मिलेगा वीरता पुरस्कार, 26 पुलिस अफसरों और जवानों के नाम का चयन
थाना प्रभारी ने काउंसलिंग : उसे पेट्रोल से भीगा हुआ देख थाना प्रभारी ने पहले उसे नहलावाया. उसे थोड़ी देर हवा में बिठाए रखा. कुछ देर बाद युवक से कारण पूछा और उसकी काउंसलिंग की गई. अगर पुलिस थोड़ी और देर करती तो वह व्यक्ति आत्मदाह कर सकता था. युवक एवं उसके परिवार ने थाना प्रभारी एवं टीम का धन्यवाद किया और दोबारा भविष्य में ऐसा ना करने का वचन दिया.