ETV Bharat / state

लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर पुलिस की FIR का आंकड़ा पहुंचा 5 हजार के पार - भोपाल न्यूज

लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर भोपाल पुलिस अब तक 5 हजार से ज्यादा एफआईआर दर्ज कर चुकी है. पुलिस अब तक पिछले 24 घंटों में ही 103 एफआईआर दर्ज की गई है.

Bhopal Police
भोपाल पुलिस
author img

By

Published : May 24, 2020, 3:50 PM IST

Updated : May 25, 2020, 12:02 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण को देखते हुए देशभर में चौथे चरण का लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर भोपाल पुलिस अब तक 5,482 एफआईआर दर्ज कर चुकी है. आलम ये है कि पिछले 24 घंटों में ही 103 एफआईआर दर्ज की गई हैं.

पांच हजार से ज्यादा दर्ज हुई एफआईआर

जैसे-जैसे लॉकडाउन में पूरी राहत और ढील मिलती जा रही है, वैसे ही लोग भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन तेजी से कर रहे हैं. 24 मार्च से लेकर चौथे चरण के लॉकडाउन में अब तक भोपाल जिला पुलिस 5,482 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर चुकी है. लोग किस तरह से सरकारी आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटों में ही पुलिस 103 मामले दर्ज कर चुकी है.

खासतौर पर बेवजह घर से बाहर घूमने निकलने और बगैर मास्क बाहर घूमने वालों के खिलाफ ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा भोपाल पुलिस कंटेंटमेंट क्षेत्र में ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी सर्विलांस व्हीकल के जरिए भी नजर रख रही है. ड्रोन कैमरा और सर्विलांस व्हीकल तस्वीरों के आधार पर भी पुलिस 300 से ज्यादा मामले दर्ज कर चुकी है.

भोपाल। कोरोना संक्रमण को देखते हुए देशभर में चौथे चरण का लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर भोपाल पुलिस अब तक 5,482 एफआईआर दर्ज कर चुकी है. आलम ये है कि पिछले 24 घंटों में ही 103 एफआईआर दर्ज की गई हैं.

पांच हजार से ज्यादा दर्ज हुई एफआईआर

जैसे-जैसे लॉकडाउन में पूरी राहत और ढील मिलती जा रही है, वैसे ही लोग भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन तेजी से कर रहे हैं. 24 मार्च से लेकर चौथे चरण के लॉकडाउन में अब तक भोपाल जिला पुलिस 5,482 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर चुकी है. लोग किस तरह से सरकारी आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटों में ही पुलिस 103 मामले दर्ज कर चुकी है.

खासतौर पर बेवजह घर से बाहर घूमने निकलने और बगैर मास्क बाहर घूमने वालों के खिलाफ ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा भोपाल पुलिस कंटेंटमेंट क्षेत्र में ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी सर्विलांस व्हीकल के जरिए भी नजर रख रही है. ड्रोन कैमरा और सर्विलांस व्हीकल तस्वीरों के आधार पर भी पुलिस 300 से ज्यादा मामले दर्ज कर चुकी है.

Last Updated : May 25, 2020, 12:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.