ETV Bharat / state

Bhopal Police: ये कैसा कमिश्नरी सिस्टम, आरोपी के साथ फरियादी भी पुलिस जांच से नाखुश

भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि मामलों में विवेचना सही ढंग से होगी. एफआईआर सही लिखी जाएगी. क्योंकि शहर में एक एडीजी स्तर के कमिश्नर, डीआईजी स्तर के एडिशनल कमिश्नर, एसपी स्तर के चार डीसीपी, इनके अंडर में 4 एडिशनल डीसीपी, फिर इनके नीचे एसीपी स्तर के अफसर पदस्थ हैं. लेकिन हालात यह हैं कि जांच से आरोपी तो नाराज हैं ही, फरियादी भी नाखुश हैं.

Bhopal Police
आरोपी के साथ फरियादी भी पुलिस जांच से नाखुश
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 9:37 AM IST

आरोपी के साथ फरियादी भी पुलिस जांच से नाखुश

भोपाल। जिन तीन मामलों में फरियादी और आरोपी ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं, उनमें से दो मामले कटारा हिल्स थाने के हैं. इन मामलों में आरोपी भी पुलिस की जांच नाराज हैं तो फरियादी भी कई शिकायतें कर रहे हैं. इन मामलों में कुछ तथ्य ऐसे हैं, जिन्हें पुलिस ने विवेचना में नजरअंदाज किया है. वहीं, पुलिस विभाग के पूर्व अधिकारियों का कहना है कि इन्हें नजरअंदाज करना दर्शाता है कि पुलिस मनमाने तरीके से या किसी के प्रेशर में एफआईआर दर्ज करती है.

सिर में 17 टांके, केस बना साधारण मारपीट का : अवधपुरी थाना क्षेत्र में 8 मार्च को दो गुटों में विवाद होता है. फरियादी अग्रज राय की तरफ से लिखाई गई एफआईआर के अनुसार उनके साथ 8 मार्च को यानी होली के दिन क्षेत्र में रहने वाले तीन लड़कों ने मारपीट की. इस दौरान किसी ने उनके सिर पर किसी नुकीली चीज से माारा और सिर फट गया. 6 टांके आए. एफआईआर भी लिखी गई. जो धाराएं लगाई गईं, उनमें 294, 506, 323, 34 शामिल हैं. ये सभी साधारण धाराएं हैं. अग्रज के पिता नवीन राय का आरोप है कि उनके बेटे पर जानलेवा हमला हुआ और पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. इतना ही नहीं, उनके बेटे का एक दोस्त अभी भी अस्पताल में एडमिट है. इस मामले में अवधपुरी थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि एफआईआर में यही धाराएं हैं. उसका दोस्त अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाए और मेडिकल रिपोर्ट आ जाए तो उसे देखकर एफआईआर में धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं.

ये खबरें भी पढ़ें..

कर्मचारी पर एक तरफा एफआईआर : कटारा हिल्स थाने में कर्मचारी नेता उमाशंकर तिवारी के खिलाफ महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है. तिवारी के ऊपर आरोप है कि उन्होंने पार्क में एक महिला को घुसने नहीं दिया और बदतमीजी की. घटना 17 फरवरी 2023 की बताई जा रही है. इस मामले में उमाशंकर तिवारी ने एक वीडियो जारी करके आरोप लगाए हैं कि एफआईआर में तो दिनांक और घटना का समय बताया जा रहा है, तब वे घर पर थे. आरोप है कि पुलिस ने प्रेशर में आकर उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कर ली. इसी कटारा थाने में बर्राई के रहने वाले जसवंत नामक युवक की शिकायत पर 6 धाराओं में एक मामला दर्ज किया गया. इसमें धारा 294, 323, 324, 427, 506 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई. फरियादी का आरोप है कि धारा 307 के तहत मामला दर्ज होना चाहिए था. इस मामले में थाना प्रभारी भान सिंह प्रजापति का कहना है कि दोनों ही मामलों में पुलिस के ऊपर झूठे आरेाप लगाए गए हैं.

आरोपी के साथ फरियादी भी पुलिस जांच से नाखुश

भोपाल। जिन तीन मामलों में फरियादी और आरोपी ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं, उनमें से दो मामले कटारा हिल्स थाने के हैं. इन मामलों में आरोपी भी पुलिस की जांच नाराज हैं तो फरियादी भी कई शिकायतें कर रहे हैं. इन मामलों में कुछ तथ्य ऐसे हैं, जिन्हें पुलिस ने विवेचना में नजरअंदाज किया है. वहीं, पुलिस विभाग के पूर्व अधिकारियों का कहना है कि इन्हें नजरअंदाज करना दर्शाता है कि पुलिस मनमाने तरीके से या किसी के प्रेशर में एफआईआर दर्ज करती है.

सिर में 17 टांके, केस बना साधारण मारपीट का : अवधपुरी थाना क्षेत्र में 8 मार्च को दो गुटों में विवाद होता है. फरियादी अग्रज राय की तरफ से लिखाई गई एफआईआर के अनुसार उनके साथ 8 मार्च को यानी होली के दिन क्षेत्र में रहने वाले तीन लड़कों ने मारपीट की. इस दौरान किसी ने उनके सिर पर किसी नुकीली चीज से माारा और सिर फट गया. 6 टांके आए. एफआईआर भी लिखी गई. जो धाराएं लगाई गईं, उनमें 294, 506, 323, 34 शामिल हैं. ये सभी साधारण धाराएं हैं. अग्रज के पिता नवीन राय का आरोप है कि उनके बेटे पर जानलेवा हमला हुआ और पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. इतना ही नहीं, उनके बेटे का एक दोस्त अभी भी अस्पताल में एडमिट है. इस मामले में अवधपुरी थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि एफआईआर में यही धाराएं हैं. उसका दोस्त अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाए और मेडिकल रिपोर्ट आ जाए तो उसे देखकर एफआईआर में धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं.

ये खबरें भी पढ़ें..

कर्मचारी पर एक तरफा एफआईआर : कटारा हिल्स थाने में कर्मचारी नेता उमाशंकर तिवारी के खिलाफ महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है. तिवारी के ऊपर आरोप है कि उन्होंने पार्क में एक महिला को घुसने नहीं दिया और बदतमीजी की. घटना 17 फरवरी 2023 की बताई जा रही है. इस मामले में उमाशंकर तिवारी ने एक वीडियो जारी करके आरोप लगाए हैं कि एफआईआर में तो दिनांक और घटना का समय बताया जा रहा है, तब वे घर पर थे. आरोप है कि पुलिस ने प्रेशर में आकर उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कर ली. इसी कटारा थाने में बर्राई के रहने वाले जसवंत नामक युवक की शिकायत पर 6 धाराओं में एक मामला दर्ज किया गया. इसमें धारा 294, 323, 324, 427, 506 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई. फरियादी का आरोप है कि धारा 307 के तहत मामला दर्ज होना चाहिए था. इस मामले में थाना प्रभारी भान सिंह प्रजापति का कहना है कि दोनों ही मामलों में पुलिस के ऊपर झूठे आरेाप लगाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.