भोपाल। कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है. छोटे-बड़ी दुकानें इस समय बंद हैं. हालांकि जिन क्षेत्रों को ऑरेंज और ग्रीन जोन बनाया गया है, वहां पर आज से कुछ छूट दी गई है लेकिन रेड जोन में अभी काफी बंदिशें लगाई गई हैं.
राजधानी भोपाल अभी भी रेड जोन में है और यहां पर अब भी बहुत सी छूटों का फायदा जनता को नहीं मिलेगा. इनमें से एक है पार्लर और सैलून. हालांकि सैलून पार्लर और स्पा जैसे सेंटरों को खोलने की इजाजत अभी ऑरेंज जोन में भी नहीं दी गई है, ऐसे में छोटे से लेकर बड़े पार्लर और सैलून संचालकों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है. लॉकडाउन की वजह से इनका व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ चुका है.
ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन के अध्यक्ष सरिता श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय हमें आय नहीं हो रही है. कई तरह के बिल और किराया पार्लर वालों को देना है. इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए हमें अपने पार्लर में कई तरह की व्यवस्थाएं करनी पड़ेगी.
मास्क, सेनिटाइजर, डिस्पोजेबल सीट- टॉवल जैसी व्यवस्थाएं हमें खुद के लिए, अपने एंप्लॉय और अपने ग्राहक के लिए करना होगा और हमें यह भी नहीं पता है कि है यह हालात कब तक बने रहेंगे. इस समय हमारी आय का जरिया बिल्कुल नहीं है, इसे लेकर सभी बहुत चिंतित हैं. हम मुख्यमंत्री से निवेदन करते हैं कि हमारे लिए भी राहत के लिए कुछ करें.
बता दें कि पार्लर संचालकों के लिए यह समय व्यवसाय के नजरिए से बहुत खास होता है. क्योंकि इसी दौरान शादी पार्टी और कई तरह के आयोजन होते हैं, जिससे कि उनके व्यवसाय को फायदा होता है. लॉकडाउन के कारण सारे आयोजन भी पूरी तरह से बंद हैं. जिसका खामियाजा आर्थिक तौर पर पार्लर संचालकों को उठाना पड़ रहा है.