भोपाल। एमपी में स्टेशनों के नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. अब भोपाल के पास बने निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया जाएगा. इसको लेकर विधानसभा में बीजेपी विधायक सीताशरण शर्मा ने अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया. सदन के बीच उन्होंने अनुरोध किया कि, भोपाल के निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम बीजेपी नेता स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग के नाम पर होना चाहिए. इस प्रस्ताव का कांग्रेस नेताओं ने भी समर्थन किया है.
नेता प्रतिपक्ष को बोलने से रोका: शर्मा ने जैसे ही यह बात रखी इस बीच नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह कुछ कहने के लिए खड़े हुए, लेकिन अध्यक्ष ने उन्हें बीच में बोलने से रोक दिया. इसके बाद सीताशरण शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग का मध्यप्रदेश के साथ भोपाल के लिए काफी योगदान रहा है. ऐसे में उनके नाम पर निशातपुरा रेलवे स्टेशन को किया जाना चाहिए.
बात रखने की गुजारिश: अध्यक्ष कुछ बोल पाते उसके पहले कांग्रेस की तरफ से विधायक पीसी शर्मा खड़े हुए और 1 मिनट का समय लेते हुए अपनी बात रखने की गुजारिश की. इसके बाद अध्यक्ष ने उन्हें अनुमति दी तो पीसी शर्मा ने कहा कि, वह इस संकल्प प्रस्ताव का स्वागत और समर्थन करते हैं, क्योंकि बीजेपी नेता रहे स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग भोपाल की राजनीति में लंबे समय से अपना योगदान दे रहे थे. सामाजिक क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर लोगों के काम किया करते थे. पीसी शर्मा ने कहा कि, उनका व्यवहार इतना अच्छा था कि, वह मुझे भी पीसी शर्मा की जगह पीसी श्रीवास्तव कहा करते थे. इसलिए मैं भी समर्थन करता हूं कि, उनके नाम पर इस स्टेशन का नाम कर दिया जाए.
सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित: इसके बाद सर्वसम्मति से इस संकल्प प्रस्ताव को पारित कर दिया गया. नाम बदलने पर सहमति दे दी गई. इसके पहले रामपुर बघेलान से भाजपा विधायक विक्रम सिंह ने बगहाई रोड रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित कर रामपुर बघेलान रोड किए जाने की मांग रखी थी. इस पर सर्वसम्मति से सहमति बन गई. इन दोनों रेलवे स्टेशनों के परिवर्तित नाम का प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा. यहां से सहमति मिलने के बाद स्टेशन के नाम परिवर्तित हो जाएंगे.
Name change politics से जुड़ी ये खबरें जरूर पढे़ं... |
पहले भी बदले जा चुके हैं नाम: यह पहला मौका नहीं है, जब भोपाल के स्टेशन का नाम बदला जा रहा है. इसके पहले भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस स्टेशन का शुभारंभ करने भोपाल पहुंचे थे. निशातपुरा स्टेशन का विस्तार हो रहा है. यहां से लगभग 30 से अधिक गाड़ियों के स्टॉपेज की व्यवस्था आने वाले दिनों में होगी. ऐसे में माना जा रहा है कि, जल्द स्टेशन का कायाकल्प होने के साथ नाम परिवर्तन भी हो जाएगा.