भोपाल। संसद में ऑक्सीजन की कमी से मौत के आंकड़ें जो केंद्र सरकार ने पेश किए उसके बाद वह विपक्ष के निशाने पर है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट पर कई सवाल उठाए. जिनका गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे मुद्दे पर राजनीति करना ठीक नहीं, राज्यों द्वारा जो आंकड़े पेश किए जाते हैं, वही संसद में रखे जाते हैं, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी ऐसे ही आंकड़े भेजे गए हैं. प्रदेश में अपराधियों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी अब विशेष अभियान चलाया जाएगा. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसके संकेत दिए हैं.
कमलनाथ पर छाए हैं दिग्विजयी बादल : गृहमंत्री
पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'कमलनाथ दो-दो पदों पर बैठे हुए हैं, जिन दिग्विजय सिंह की वजह से कमलनाथ की कुर्सी खतरे में आई थी, वही दिग्विजयी बादल कमलनाथ पर छाए हुए हैं. अब ये बादल नेता प्रतिपक्ष पर बरस सकते हैं'.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के मन में अस्थिरता है, एक दिन पहले वे ट्वीट कर कह रहे थे कि बीजेपी सांसद मुख्यमंत्री बनने वाले हैं, आज कह रहे हैं कि उनकी जासूसी हो रही है.
Pegasus की मदद से गिराई थी कांग्रेस सरकार, अब झारखंड-राजस्थान पर नजर: कमलनाथ
कमलनाथ ने ट्वीट कर उठाए थे सवाल
मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही में सरकार ने बताया था कि देश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई है. जिसके बाद इसपर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सवाल उठाए, और इसे झूठ करार दिया. कमलनाथ ने लिखा, जिन परिवारों ने ऑक्सीजन की कमी से अपनो को खोया है, यह उनके साथ भद्दा मजाक है. देश तो छोड़ो मध्यप्रदेश में ही सैकड़ों लोगों ने ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ दिया. इस ट्वीट के बाद नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को जवाब दिया है.