भोपाल। राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित EOW मुख्यालय के थाने में भीषण आग लग गई. हादसा शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे का बताया जा रहा है. इस दौरान थाने में रखे कंप्यूटर, एसी समेत आरटीआई की कई जरूरी फाइल जलकर खाक हो गईं. ये आग कैसे लगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि समय रहते दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, जिस वजह से आग ज्यादा नहीं फैल सकी. मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.
शुक्रवार देर रात हुआ हादसा
शुक्रवार रात लगभग 11.30 बजे ये हादसा हुआ. जिसके बाद फौरन इसकी जानकारी दमकल की टीम को दी गई. दमकल की 2 गाड़ियां ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस दौरान हादसे में थाने में रखे कंप्यूटर, एसी समेत आरटीआई से संबंधित विभिन्न फाइलें जलकर खाक हो गईं. बता दें, इस समय EOW थाने के थाना प्रभारी दिनेश जोशी हैं. वहीं शॉर्ट सर्किट की वजह आग लगने की संभावना जताई जा रही है.
Ration Scam: बाढ़ पीड़ितों का 'निवाला' डकार गया डीलर, दो माह की पर्ची पर दिया एक महीने का राशन
सुबह निरीक्षण करने पहुंचे आला अधिकारी
बताया जा रहा है कि आग बुझने के बाद शानिवार सुबह आला अधिकारियों को इसकी भनक लगी. जिसके बाद सभी निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने मामले पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. दूसरी तरफ घटना के बाद शनिवार को EOW मुख्यालय में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश बंद कर दिया गया है.