भोपाल। स्वच्छता के क्षेत्र में भोपाल कैसे नंबर वन बने इसको लेकर सभी को आगे आने की जरूरत है. ऐसे में भोपाल की कचरा खंती पर योग किया गया. कचरा खंती जगह वो है, जहां कचरा डम्प किया जाता है. ये ऐसी जगह है, जहां कचरों का ढेर लगाया जाता है. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने आए, बच्चे काफी उत्साहित नजर आए. इन्होंने यहां योग किया, वहीं संगीत की धुन पर भी कई एरोबिक्स कर इस पल को मनोरंजन बना दिया.
स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार मध्य प्रदेश का इंदौर शहर नंबर वन के स्थान पर बरकरार है. ऐसे में भोपाल भी इस स्थान पर पहुंचने की कवायत कर रहा है. इसी को देखते हुए नगर निगम ने किसी ऐसे स्थान को चयनित किया था, जहां पहले खूब गंदगी या कचरा हुआ करता था. बाद में स्वच्छता की दृष्टि से उसे परिवर्तित किया गया हो.
नगर निगम महापौर हुईं शामिल: कार्यक्रम में भोपाल नगर निगम की महापौर मालती राय और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी पहुंचे थे. इन्होंने भी छात्रों के साथ योग का अभ्यास किया. इस दौरान सारंग ने कहा कि स्वच्छता में राजधानी भोपाल को नंबर 1 बनाने की कवायद तेज हो गई है. आज से इंडियन स्वच्छता लीग की शुरुआत की गई. भानपुर खंती में स्वच्छ योग महोत्सव आयोजित किया गया. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास ने बताया कि जन सहयोग से भोपाल को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने का प्रयास किया जा रहा है. बड़ी संख्या में इस आयोजन में आम नागरिकों और समाज सेवी संस्था के लोग शामिल हुए. भानपुर खंती में आज क्रांति के रूप परिवर्तित हुआ है. यह भोपाल नागरिकों की सफलता है.
उन्होंने कहा की भोपाल में जो गंदा क्षेत्र है,उस क्षेत्र को यदि समाज का वर्ग कोई सफाई करेगा तो ऐसे लोगो को 51 हजार रु के साथ नगर निगम ऐसी योजना शुरुआत करना चाहिए. इससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी और बढ़ेगी. वहीं, महापौर मालती राय ने कहा कि शहर में स्वच्छता का वातावरण निर्मित हो इसकी जिम्मेदारी निगम कर्मचारियों के साथ आमजन की भी है. एसएमएस सभी के सहयोग से यह संभव होगा.
ये भी पढ़ें... |
एनसीसीसी कैडेट के बच्चे भी हुए शामिल: कार्यक्रम में कई स्कूली बच्चे और एनसीसी कैडेट भी शामिल हुए. एनसीसी की छात्रा कोमल कहती है कि योग वैसे ही सेहत के लिए अच्छा होता है और उसके पीछे अगर कोई उद्देश्य हो तो निश्चित ही खुशी मिलती है. इस क्षेत्र में जहां पर गंदगी होती थी और कचरा डंप होता था वहां आज मैदान को समतल कर पेड़ पौधे भी लगाए गए हैं. ऐसे में यहां योग करके अच्छा लग रहा है.
वही शिक्षिका आरती शर्मा का कहना था कि इस कार्यक्रम के लिए आम जनों ने भी शिरकत की थी और यहां आकर उन्हें बेहद अच्छा लग रहा है. इन्होंने अपने कई साथियों के साथ यहां वृक्षारोपण भी किया है. हरियाली का संदेश भी दिया है. ऐसे में सभी की जिम्मेदारी है कि अपने शहर को साफ और सच बनाए रखें.
कचरे को साफ कर बनाया समतल मैदान: बता दें, 37 एकड़ में फैली इस खंती में कभी कचरे का पहाड़ था, लेकिन निगम ने कचरा साफ कर दिया है. राष्ट्रीय इंडियन स्वच्छता लीग-2.0 के तहत देशवासियों को स्वच्छता से स्वास्थ्य का संदेश देने के लिए योग महोत्सव शहर के ऐसे स्थान पर आयोजित हुआ है. जहां सालों से शहर का कचरा डम्प हो रहा था और बदबू के कारण यहां से गुजरना भी दूभर था. भोपाल की भानपुर खंती के कचरे को वैज्ञानिक ढंग से निष्पादित कराया गया और लगभग 21 एकड़ भूमि को कचरे से मुक्त कराकर एक सुदंर हरियाली युक्त क्षेत्र के रूप से विकसित कर दिया गया है. इस स्थान पर योग महोत्सव आयोजित किया गया.