ETV Bharat / state

Bhopal News: त्यौहार में बस के सफर में रहे सावधान, जेबकट गैंग हो गई सक्रिय, परदे में करती है पर्स और कीमती सामान गायब - त्योहार आते ही गैंग एक्टिव

त्यौहारी सीजन में जेब काटने वाली गैंग पूरे शहर में सक्रिए हो गई है. खासकर भोपाल की सिटी बसों में इनकी सक्रियता कुछ अधिक ही है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया कि कैसे एक महिला दुपट्‌टे का इस्तेमाल करके चोरी कर रही है. इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं. पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए स्पेशल ऑपरेशन भी चलाया है.

Bhopal News
भोपाल क्राइम न्यूज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 10:58 PM IST

भोपाल। दुपट्‌टा और परदा गैंग ठीक त्यौहारों के पहले हाइपर एक्टिव हो जाती है. इनकी एक्टिवनेस हबीबगंज थाने में हुई शिकायत के बाद सामने आई. शहर के पॉल्म क्रस्ट एरिया में रहने वाली गीता भावसार नामक महिला 9 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे अपने घर जाने के लिए हबीबगंज बस स्टॉप से सवार हुई थी. त्यौहारी सीजन के कारण बस फुल थी और महिला ड्राइवर के पीछे साइड में खड़ी थी. कंडक्टर को किराया देने के बाद पर्स को बैग में ही रख दिया और वहीं खड़ी रही. जब कुछ देर बाद बैग देखा तो उसमें पर्स नहीं था.

गीता ने बताया कि पर्स में 5 हजार रुपए रखे थे. उनकाे समझ आ गया कि चोरी हुई है तो उन्होंने घर वालों को सूचना दी और फिर सीधे आईएसबीटी स्थित बीसीएलएल (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) ऑफिस पहुंची. यहां पर बस में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो बैग से पर्स निकालते हुए एक महिला नजर आई. उसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. यह देखकर अफसर भी हैरान रह गए. इसके बाद इस वीडियो को पुलिस को दे दिया गया है, ताकि महिला को पकड़ा जा सके. हालांकि यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी वर्ष 2017 में एक वीडियो सामने आया था कि कैसे एक महिलाओं का गैग चोरी कर रहा है.

ये भी पढ़ें...

त्यौहार के समय होती हैं एक्टिव: पुलिस रिकार्ड के अनुसार यह महिला गैंग हर त्यौहार के पहले एक्टिव हो जाती है. इनका एक ही पैटर्न होता है कि यह मुंह पर कपड़ा बांधकर चोरी की वारदात करती हैं. यह लोग ग्रुप में यात्रा करती हैं. 2017 के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से जबरिया एक महिला बस में खड़ी एक लड़की से सट रही है और इसी दौरान वह चोरी को अंजाम देती है.

त्यौहार के समय सिटी बसों में अच्छी खासी भीड़ रहती है. ऐसे में इस गैंग द्वारा चोरी करना आसान होता है. गौरतलब है कि भोपाल और मंडीदीप में मिलाकर पूरे शहरमें 368 बसें संचालित हाेती हैं. कुल 24 रूट पर यह बसें चलती हैं. लोग इन्हीं बसाें के जरिए इलाकों शहर के बड़े बाजार जैसे न्यू मार्केट, एमपी नगर, पुराने शहर के बाजार, 10 नंबर, बिट्‌ठन मार्केट, कोलार आदि में खरीदी करने जाते हैं.

सिटी बसों में हो रही चोरी की वारदातों को देखकर महापौर मालती राय ने पुलिस कमिश्नर को लेटर भी लिखा था. ताकि, बसों में नियमित चेकिंग हो सके. आम जनता की सुविधा के लिए बस में चोरी की वारदात हो या फिर कोई संदिग्ध महिला या जेबकट दिखे दिखने पर कॉल करने के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किए हैं. इनमें मोबाइल नंबर-9752399966 और इसके बाद डायल-100 पर भी सूचना दे सकते हैं.

भोपाल। दुपट्‌टा और परदा गैंग ठीक त्यौहारों के पहले हाइपर एक्टिव हो जाती है. इनकी एक्टिवनेस हबीबगंज थाने में हुई शिकायत के बाद सामने आई. शहर के पॉल्म क्रस्ट एरिया में रहने वाली गीता भावसार नामक महिला 9 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे अपने घर जाने के लिए हबीबगंज बस स्टॉप से सवार हुई थी. त्यौहारी सीजन के कारण बस फुल थी और महिला ड्राइवर के पीछे साइड में खड़ी थी. कंडक्टर को किराया देने के बाद पर्स को बैग में ही रख दिया और वहीं खड़ी रही. जब कुछ देर बाद बैग देखा तो उसमें पर्स नहीं था.

गीता ने बताया कि पर्स में 5 हजार रुपए रखे थे. उनकाे समझ आ गया कि चोरी हुई है तो उन्होंने घर वालों को सूचना दी और फिर सीधे आईएसबीटी स्थित बीसीएलएल (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) ऑफिस पहुंची. यहां पर बस में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो बैग से पर्स निकालते हुए एक महिला नजर आई. उसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. यह देखकर अफसर भी हैरान रह गए. इसके बाद इस वीडियो को पुलिस को दे दिया गया है, ताकि महिला को पकड़ा जा सके. हालांकि यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी वर्ष 2017 में एक वीडियो सामने आया था कि कैसे एक महिलाओं का गैग चोरी कर रहा है.

ये भी पढ़ें...

त्यौहार के समय होती हैं एक्टिव: पुलिस रिकार्ड के अनुसार यह महिला गैंग हर त्यौहार के पहले एक्टिव हो जाती है. इनका एक ही पैटर्न होता है कि यह मुंह पर कपड़ा बांधकर चोरी की वारदात करती हैं. यह लोग ग्रुप में यात्रा करती हैं. 2017 के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से जबरिया एक महिला बस में खड़ी एक लड़की से सट रही है और इसी दौरान वह चोरी को अंजाम देती है.

त्यौहार के समय सिटी बसों में अच्छी खासी भीड़ रहती है. ऐसे में इस गैंग द्वारा चोरी करना आसान होता है. गौरतलब है कि भोपाल और मंडीदीप में मिलाकर पूरे शहरमें 368 बसें संचालित हाेती हैं. कुल 24 रूट पर यह बसें चलती हैं. लोग इन्हीं बसाें के जरिए इलाकों शहर के बड़े बाजार जैसे न्यू मार्केट, एमपी नगर, पुराने शहर के बाजार, 10 नंबर, बिट्‌ठन मार्केट, कोलार आदि में खरीदी करने जाते हैं.

सिटी बसों में हो रही चोरी की वारदातों को देखकर महापौर मालती राय ने पुलिस कमिश्नर को लेटर भी लिखा था. ताकि, बसों में नियमित चेकिंग हो सके. आम जनता की सुविधा के लिए बस में चोरी की वारदात हो या फिर कोई संदिग्ध महिला या जेबकट दिखे दिखने पर कॉल करने के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किए हैं. इनमें मोबाइल नंबर-9752399966 और इसके बाद डायल-100 पर भी सूचना दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.