ETV Bharat / state

GGP Declare First MP Candidate List: बसपा के बाद अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने खोले पत्ते, 15 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा, ये रही लिस्ट - मध्यप्रदेश की राजनीति

एमपी में सभी पार्टियां अपनी उम्मीदवारी तय कर रही हैं. ऐसे में अब गोंडवाना पार्टी ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इसमें उसने 15 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. आइए जानते हैं, किन-किन उम्मीदवारों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.

GGP Declare First MP Candidate List
गोंडवाना ने जारी की पहली सूची
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 11:05 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 11:11 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव सरगर्मी तेज है. ऐसे में अब सभी पार्टियां अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं. एक तरफ भाजपा जहां चार लिस्ट जारी कर चुकी है, तो कांग्रेस ने भी 140 उम्मीदवार प्रदेश में तय कर दिए हैं. अब गोंडवाना पार्टी ने भी अपनी लिस्ट जारी कर, एमपी की सियासत में दावेदारी ठोक दी है. इसके अलावा सपा और बसपा भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है.

गोंडवाना पार्टी की पहली सूची जारी: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहली सूची जारी की. इसमें उन्होंने 15 उम्मीदवारों के नाम तय कर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है.

GGP Declare First MP Candidate List
गोंडवाना ने जारी की पहली सूची

किन्हें मिला टिकट: अगर उम्मीदवारी की बात की जाए...

  1. रेहली से रजनी कुशवाह
  2. कोतमा से सीमा केंवट
  3. बड़वारा से अरविंद टेकाम
  4. बैहर से एफ.एस. कमलेश
  5. परसवाड़ा से योगेश राजा लिल्हारे
  6. सिवनी से रंजीत वासनीक
  7. लखनादौन से संतर वलारी
  8. अमला से रंजना बामने
  9. बैतूल से शिवपाल सिंह राजपूत
  10. विजय राघवगढ़ से लाईक कुरैशी
  11. बरगी से मांगीलाल मरावी
  12. शाहपुरा से अमान सिंह पोर्ते
  13. डिण्डौरी से हरेन्द्र सिंह मार्को
  14. बिछिया से कमलेश टेकाम
  15. निवास से देवेन्द्र मरावी

52 प्रत्याशी उतारेगी मैदान: मध्यप्रदेश की राजनीति में आधार रखने वाली गोंडवाना पार्टी प्रदेश में चुनाव लड़ रही है. उसने बसपा के साथ गठबंधन किया है. यहां से गोंडवाना पार्टी करीबन 52 प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. वहीं, 178 सीटों पर बसपा अपने प्रत्याशी उतारेगी. इसका असर कांग्रेस के वोट पर ही पड़ेगा.

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव सरगर्मी तेज है. ऐसे में अब सभी पार्टियां अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं. एक तरफ भाजपा जहां चार लिस्ट जारी कर चुकी है, तो कांग्रेस ने भी 140 उम्मीदवार प्रदेश में तय कर दिए हैं. अब गोंडवाना पार्टी ने भी अपनी लिस्ट जारी कर, एमपी की सियासत में दावेदारी ठोक दी है. इसके अलावा सपा और बसपा भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है.

गोंडवाना पार्टी की पहली सूची जारी: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहली सूची जारी की. इसमें उन्होंने 15 उम्मीदवारों के नाम तय कर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है.

GGP Declare First MP Candidate List
गोंडवाना ने जारी की पहली सूची

किन्हें मिला टिकट: अगर उम्मीदवारी की बात की जाए...

  1. रेहली से रजनी कुशवाह
  2. कोतमा से सीमा केंवट
  3. बड़वारा से अरविंद टेकाम
  4. बैहर से एफ.एस. कमलेश
  5. परसवाड़ा से योगेश राजा लिल्हारे
  6. सिवनी से रंजीत वासनीक
  7. लखनादौन से संतर वलारी
  8. अमला से रंजना बामने
  9. बैतूल से शिवपाल सिंह राजपूत
  10. विजय राघवगढ़ से लाईक कुरैशी
  11. बरगी से मांगीलाल मरावी
  12. शाहपुरा से अमान सिंह पोर्ते
  13. डिण्डौरी से हरेन्द्र सिंह मार्को
  14. बिछिया से कमलेश टेकाम
  15. निवास से देवेन्द्र मरावी

52 प्रत्याशी उतारेगी मैदान: मध्यप्रदेश की राजनीति में आधार रखने वाली गोंडवाना पार्टी प्रदेश में चुनाव लड़ रही है. उसने बसपा के साथ गठबंधन किया है. यहां से गोंडवाना पार्टी करीबन 52 प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. वहीं, 178 सीटों पर बसपा अपने प्रत्याशी उतारेगी. इसका असर कांग्रेस के वोट पर ही पड़ेगा.

Last Updated : Oct 17, 2023, 11:11 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.