भोपाल। राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि सोमवार को प्रधानमंत्री हमारा मार्गदर्शन करने आ रहे हैं. कार्यकर्ता महाकुंभ में हम सब कार्यकर्ताओं को वैश्विक नेता नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन मिलेगा. कार्यकर्ता व जनता उनके स्वागत के लिए आतुर है. उनकी सुरक्षा की दृष्टि से 4000 पुलिस बल मौजूद रहेगा, जिसमें 25 आईपीएस तैनात हैं. एसपीजी और एनएसजी की टीम पहुंच चुकी हैं, उन्होंने व्यवस्था संभाल ली है, एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाया गया है. अन्य सुरक्षा से संबंधित सिस्टम वहां लगा दिए गए हैं. इसके अलावा जिस वाहन से प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं के बीच जाएंगे वह भी आ चुका है.
-
वैश्विक नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सोमवार को भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में हम सभी के मार्गदर्शन के लिए पधार रहे हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मध्यप्रदेश की समस्त जनता और कार्यकर्ता पलक-पांवड़े बिछाकर माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वागत के लिए आतुर है। pic.twitter.com/aAxt1pMZa4
">वैश्विक नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सोमवार को भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में हम सभी के मार्गदर्शन के लिए पधार रहे हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 24, 2023
मध्यप्रदेश की समस्त जनता और कार्यकर्ता पलक-पांवड़े बिछाकर माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वागत के लिए आतुर है। pic.twitter.com/aAxt1pMZa4वैश्विक नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सोमवार को भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में हम सभी के मार्गदर्शन के लिए पधार रहे हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 24, 2023
मध्यप्रदेश की समस्त जनता और कार्यकर्ता पलक-पांवड़े बिछाकर माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वागत के लिए आतुर है। pic.twitter.com/aAxt1pMZa4
इमरजेंसी की कोख से जन्मे कमलनाथ: इंदौर मीडिया के साथ कमलनाथ की अभद्रता को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''यह बहुत पीड़ा दायक बात है और इस तरह का प्रसंग से मन काफी आहत होता है. कमलनाथ बार-बार यह साबित कर देते हैं और जिस तरह से आप मीडिया से व्यवहार करते हैं, वास्तव में आप इमरजेंसी की कोख से जन्मे हैं. विधायक आते हैं तो चलो-चलो, पत्रकार आए को भागो भागो. इसलिए जनता 20 साल से कह रही है भागो-भागो, चलो-चलो, हटो-हटो. यह जो घमंडियां गठबंधन में आप (कमलनाथ) गए हो, उसके बाद से आपका घमंड और ज्यादा परवान चढ़ रहा है.
-
इंदौर में कमलनाथ जी का पत्रकारों के साथ
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दुर्व्यवहार बताता है कि आज भी आपकी मानसिकता इमरजेंसी वाली ही है।
घमंडिया गठबंधन में जाने के बाद कमलनाथ जी का घमंड और बढ़ गया है। pic.twitter.com/wrMtvV7HLE
">इंदौर में कमलनाथ जी का पत्रकारों के साथ
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 24, 2023
दुर्व्यवहार बताता है कि आज भी आपकी मानसिकता इमरजेंसी वाली ही है।
घमंडिया गठबंधन में जाने के बाद कमलनाथ जी का घमंड और बढ़ गया है। pic.twitter.com/wrMtvV7HLEइंदौर में कमलनाथ जी का पत्रकारों के साथ
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 24, 2023
दुर्व्यवहार बताता है कि आज भी आपकी मानसिकता इमरजेंसी वाली ही है।
घमंडिया गठबंधन में जाने के बाद कमलनाथ जी का घमंड और बढ़ गया है। pic.twitter.com/wrMtvV7HLE
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव ने दिया बड़ा संदेश: दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की जीत को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ''यह बड़े ही हर्ष की बात है. एबीवीपी की जीत टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक राहुल बाबा और कन्हैया कुमार के लिए साफ संदेश है कि देश का युवा क्या चाहता है.'' उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के जीतने वाले सभी लोगों को बधाई दी.
-
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की जीत टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक राहुल बाबा और कन्हैया कुमार के लिए साफ संदेश है कि देश का युवा क्या चाहता है। pic.twitter.com/FQ62DkH8CM
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की जीत टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक राहुल बाबा और कन्हैया कुमार के लिए साफ संदेश है कि देश का युवा क्या चाहता है। pic.twitter.com/FQ62DkH8CM
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 24, 2023दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की जीत टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक राहुल बाबा और कन्हैया कुमार के लिए साफ संदेश है कि देश का युवा क्या चाहता है। pic.twitter.com/FQ62DkH8CM
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 24, 2023
वंदे भारत के युग में नहीं चलेगी कमलनाथ की पैसेंजर: कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि ''आक्रोश यात्रा एक्सपोज यात्रा बन गई है. दमोह, पन्ना, खंडवा, छतरपुर और भिंड में तो बंदूके लहराई जा रही थीं. इससे समझ में आ रहा है कि जनता का आक्रोश कांग्रेस के प्रति थमा नहीं है. वहीं सुरजेवाला ने कहा कि कमल कमलनाथ हमारे लकी मैसेंजर हैं, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''पार्टी उन्हें पैसेंजर बनाने पर तुली हुई है, अब वंदे भारत के युग में कमलनाथ की पैसेंजर चल नहीं पाएगी सुरजेवाला जी.''