भोपाल। बीते महीनों में नगर निगम और प्रशासन अवैध कॉलोनियों को लेकर कड़ी कार्रवाई करती नजर आई थी. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते आम जनजीवन की ही तरह इस पर भी ब्रेक लग गया था. लेकिन अनलॉक होते ही शुक्रवार को निगम ने 151 लोगों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें उन लोगों को बुलाया गया है जिनके हित उस प्रकरण से जुड़े हैं. वहीं कलेक्टर के सीधे एफआईआर दर्ज करने के आदेश के बावजूद नगर निगम का लिस्ट जारी कर लोगों को बुलाना, उनके तालमेल पर सवाल खड़े करता है.
कुछ मामलों में दर्ज हुई थी एफआईआर
कलेक्टर भोपाल के आदेश पर अवैध तरीके से प्लॉटिंग करने वाले भू-स्वामी या कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश जारी किया था. इस पर फरवरी में कुछ प्रकरणों में नगर निगम (Bhopal Municipal Corporation) ने एफआईआर दर्ज कराई थी. शहर में उस समय 20 अवैध कॉलोनियों के खिलाफ दस्तावेज प्रक्रिया पूरी होने के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी. लेकिन एफआईआर दर्ज होने में काफी समय लग गया और इसी बीच कोरोना संक्रमण के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो पाई.
सीवरेज परियोजनाओं की गुणवत्ता का रखें ध्यान: सीएम शिवराज
नगर निगम ने जारी की 151 लोगों की लिस्ट
अब लॉकडाउन खुलने के बाद नगर निगम फिर से इस मामले में सक्रिय हो गया है. निगम आयुक्त के.वी.एस चौधरी ने बताया कि इस पूरे मामले में लगभग 150 से अधिक एफआईआर दर्ज हो गई हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जो भी सूचनाएं और शिकायत प्राप्त हो रही हैं, उन पर भी काम किया जा रहा है. पूरे मामले में नगर निगम ने 151 लोगों की एक लिस्ट जारी की है. इसमें यह कहा गया है कि संबंधित प्रकरणों में किसी को कोई आपत्ति है तो वो प्रकाशन के एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में प्रस्तुत हो.