ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, जोधपुर रेलवे मंडल में काम के चलते यह गाड़िया रहेंगी निरस्त

Trains Canceled: जोधपुर मण्डल में प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियां निरस्त आंशिक निरस्त व कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित रहेगा.

Trains Canceled
ट्रेन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 10:11 PM IST

भोपाल। पश्चिम मध्य रेल द्वारा जानकारी दी गई है कि जोधपुर मण्डल में प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियां निरस्त आंशिक निरस्त व कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खण्ड पर फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य प्री नॉन नॉन इंटरलॉकिंग कार्य व फुलेरा यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किये जाने के चलते भोपाल मण्डल से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.

जोधपुर रेल मंडल में काम के चलते यह गाड़िया निरस्त:

गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 12.12.2023 से 27.12.2023 तक (16 ट्रिप) व गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 13.12.2023 से 28.12.2023 तक (16 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस 27.12.2023 को व गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2023 को एक-एक ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

आंशिक निरस्त होने वाली गाड़ियां:

गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 23.12.2023 से 26.12.2023 तक (4 ट्रिप) जबलपुर-कोटा के मध्य चलेगी. कोटा-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12182 अजमेर–जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस दिनांक 24.12.2023 से 27.12.2023 तक (4 ट्रिप) कोटा-जबलपुर के मध्य चलेगी तथा अजमेर-कोटा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

गाड़ी संख्या 12720 हैदराबाद–जयपुर एक्सप्रेस 25.12.2023 को हैदराबाद-अजमेर के मध्य चलेगी. अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12719 जयपुर - हैदराबाद एक्सप्रेस 27.12.2023 अजमेर-हैदराबाद के मध्य चलेगी. जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

इन गाड़ियों के मार्ग में किया गया परिवर्तित:

गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 18,19,25 एवं 26 दिसंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू-डेगाना होते हुए गंतव्य को जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 21 एवं 23 दिसंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-चुरू-सीकर-रींगस-जयपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी.

गाड़ी संख्या 22631 मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस 14 एवं 21 दिसंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू होते हुए गंतव्य को जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22632 बीकानेर- मदुरै एक्सप्रेस 17 एवं 24 दिसंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया चुरू-सीकर-रींगस-जयपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी.

गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 14,16,21 एवं 23 दिसंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू होते हुए गंतव्य को जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 17,19,24 एवं 26 दिसंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया चुरू-सीकर-रींगस-जयपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी.

यहां पढ़ें...

यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें.

भोपाल। पश्चिम मध्य रेल द्वारा जानकारी दी गई है कि जोधपुर मण्डल में प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियां निरस्त आंशिक निरस्त व कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खण्ड पर फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य प्री नॉन नॉन इंटरलॉकिंग कार्य व फुलेरा यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किये जाने के चलते भोपाल मण्डल से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.

जोधपुर रेल मंडल में काम के चलते यह गाड़िया निरस्त:

गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 12.12.2023 से 27.12.2023 तक (16 ट्रिप) व गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 13.12.2023 से 28.12.2023 तक (16 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस 27.12.2023 को व गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2023 को एक-एक ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

आंशिक निरस्त होने वाली गाड़ियां:

गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 23.12.2023 से 26.12.2023 तक (4 ट्रिप) जबलपुर-कोटा के मध्य चलेगी. कोटा-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12182 अजमेर–जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस दिनांक 24.12.2023 से 27.12.2023 तक (4 ट्रिप) कोटा-जबलपुर के मध्य चलेगी तथा अजमेर-कोटा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

गाड़ी संख्या 12720 हैदराबाद–जयपुर एक्सप्रेस 25.12.2023 को हैदराबाद-अजमेर के मध्य चलेगी. अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12719 जयपुर - हैदराबाद एक्सप्रेस 27.12.2023 अजमेर-हैदराबाद के मध्य चलेगी. जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

इन गाड़ियों के मार्ग में किया गया परिवर्तित:

गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 18,19,25 एवं 26 दिसंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू-डेगाना होते हुए गंतव्य को जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 21 एवं 23 दिसंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-चुरू-सीकर-रींगस-जयपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी.

गाड़ी संख्या 22631 मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस 14 एवं 21 दिसंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू होते हुए गंतव्य को जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22632 बीकानेर- मदुरै एक्सप्रेस 17 एवं 24 दिसंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया चुरू-सीकर-रींगस-जयपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी.

गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 14,16,21 एवं 23 दिसंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू होते हुए गंतव्य को जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 17,19,24 एवं 26 दिसंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया चुरू-सीकर-रींगस-जयपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी.

यहां पढ़ें...

यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.