भोपाल। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को ले कर आज एक महत्वपूर्ण लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित की गई. राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन लाल परेड ग्राउंड पर होना है. इसमे राज्यपाल परेड की सलामी लेगे संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया ने शुक्रवार को लाल परेड ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. संबंधित विभागों के अधिकारियों को राष्ट्रीय पर्व की सर्वोच्च गरिमा के अनुरूप उत्कृष्ट स्तर की व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए. गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह आगामी 26 जनवरी को लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा. बैठक में पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर, कलेक्टर अविनाश लवानिया सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
अधिकारियों को निर्देश: संभागायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 24 जनवरी को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल के दिन तक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि समारोह में सम्मिलित होने वाले अतिथियों और आगंतुकों को कोई असुविधा ना हो. उन्होंने झांकियों के निर्माण कार्य की जानकारी लेते हुए प्रतिपल कार्यक्रम का पूर्णत: पालन के भी निर्देश दिए. उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए शिक्षा और संस्कृति विभाग को निर्देश दिए कि, सभी प्रस्तुति निर्धारित समय में ही की जाएं. बैठक में संभागायुक्त द्वारा लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, पुलिस, एसएएफ, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, संस्कृति एवं अन्य विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर उनके द्वारा अब तक की गई तैयारियों के संबंध में पूछताछ की तथा निर्देश दिए कि शेष रहे कार्य तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें.
इन्हें किया जाएगा सम्मानित: वयोवृद्ध सैनिकों, लोकतंत्र रक्षक को घर- घर जाकर सम्मानित किया जाएगा. 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों एवं कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को उनके निवास पर जाकर शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा. कलेक्टर अविनाश लवानिया ने 24 अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. जो सेनानियों के घर पहुंचकर शाल, श्रीफल, फूल माला से सम्मानित करेंगे.
Republic Day 2023 में जश्न की हटी बंदिशें, तैयारी में जुटे अफसरों की मौसम विभाग ने बढ़ाई चिंता
व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी निुयक्त: कलेक्टर लवानिया ने जारी आदेश में दिलीप कुमार यादव एडीएम समन्वय अधिकारी कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं के प्रभारी रहेंगे तथा समन्वय का कार्य देखेंगे. व्हीआईपी सेक्टर की व्यवस्थाओं के लिए आकाश श्रीवास्तव एसडीएम हुजूर, अंकित त्रिपाठी डिप्टी कलेक्टर, चंद्रशेखर श्रीवास्तव, देवेन्द्र चौधरी तहसीलदार, मुख्य प्रवेशद्वार पर मनोज वर्मा एसडीएम गोविन्दपुरा, मंच व्यवस्था में संजय श्रीवास्तव एसडीएम टीटीनगर, सत्कार द्वार में क्षितिज शर्मा एसडीएम कोलार, विजयद्वार में गुलाब सिंह बघेल तहसीलदार, व्हीआईपी पार्किंग में फहीम अहमद सिद्वीकी एवं विक्टर रॉडिक्स और समारोह स्थल पर चिकित्सा सुविधा के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिविल सर्जन जयप्रकाश चिकित्सालय भोपाल को दायित्व सौंपे गए हैं.