भोपाल। भोपाल के कोतवाली थाना क्षेत्र के पीरगेट स्थिति कर्फ़्यू वाली माता के मंदिर के पास से शनिवार को कन्याभोज के नाम पर अपरहण की गई बच्चियों की बरामदगी भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने कोलार थाना क्षेत्र की इंग्लिश विला सोसायटी से की थी. इस मामले में पुलिस ने महिला अर्चना सैनी उसके लिव इन पार्टनर निशांत, बेटे सूरज, बेटे की गर्लफ्रेंड मुस्कान और एक नाबालिग बेटी को गिरफ्तार किया. न्यायालय में आरोपी अर्चना ने अन्य बच्चियों को अपनी बेटियां होना बताया है. Bhopal Minor Kidnapping
अन्य दोनों बच्चियों को खुद की बेटियां बताया : आरोपी महिला का कहना है कि उसके घर में पहले से मिली दोनों बच्चियां उसी की कोख से जन्मी हैं. इसके चलते अब पुलिस अब डीएनए टेस्ट करवाने जा रही है. एसीपी अनिता प्रभात शर्मा ने बताया कि भोपाल पुलिस इस पूरे मामले में गंभीरता से काम कर रही है. इनके कुछ कनेक्शन अन्य राज्यों से भी मिल रहे हैं. उसकी जांच की जा रही है. इसके अलावा इनके मोबाइल फोन की एक साल की कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है. इसके साथ ही ये लोग मानव तस्करी के अलावा अन्य किस प्रकार की गतिविधियों ने शामिल हैं, पुलिस इसकी भी जानकारी जुटा रही है. Bhopal Minor Kidnapping
ये खबरें भी पढ़ें... |
रिमांड के दौरान होगी कड़ी पूछताछ : पुलिस यह भी पता लगाएगी कि क्या आरोपियों के खिलाफ अन्य राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल अपहरणकर्ताओं और कब्जे से बरामद हुई दोनों बच्चियों के डीएनए टेस्ट करवाएंगे. आरोपियों ने जिन लोगों के बारे में बताया है, उनसे भी संपर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल महिला की बच्चियों को बालिका सुधारगृह में रखा गया है. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से सघन पूछताछ करेगी. पुलिस को लगता है कि अभी कई राज इनसे खुलेंगे. Bhopal Minor Kidnapping