भोपाल। रविवार लॉकडाउन 2.0 का आखिरी दिन है. 4 मई से अगले 2 हफ्ते तक तीसरे चरण के लॉकडाउन की शुरुआत होने जा रही है, जो 17 मई तक चलेगा. वहीं तीसरे चरण के लॉकडाउन में कई तरह की केंद्र सरकार की तरफ से छूट भी दी गई है. देश के सभी जिलों को तीन कैटेगरी जोन में बांटा गया है. जिसमें रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन है. जहां राजधानी भोपाल रेड जोन में है क्योंकि यहां पर लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं.
वहीं राहत की बात ये है कि पिछले कुछ दिनों में राजधानी में मरीजों की संख्या कम हुई है. साथ ही कोरोना वायरस मरीज ज्यादा ठीक हुए हैं, मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है. स्थानीय प्रशासन और सरकार की अब यही कोशिश है कि अगले 14 दिन के अंदर कोरोना पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर भोपाल कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े भोपाल की जनता से अपील कर रहे हैं कि 14 दिन की और जंग लड़कर, कोरोना वायरस को हराने में सहयोग करें.