ETV Bharat / state

Bhopal Human Trafficking : कन्या भोज के नाम पर बच्चियों का अपहरण करने के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, इनमें 2 महिलाएं

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कन्या भोज के नाम पर अपहरण की गई दोनों बच्चियों को क्राइम ब्रांच ने खोज निकाला. दोनों आरोपी महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपियों ने बताया कि वे बच्चों का अपहरण कर उन्हें बेच देते हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सघन जांच के बाद इनकी गिरफ्तारी की. Bhopal Human Trafficking

Bhopal Human Trafficking
कन्या भोज के नाम पर बच्चियों का अपहरण करने के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 9:30 AM IST

भोपाल। कोतवाली थाना क्षेत्र के पीरगेट के कर्फ्यूवाली माता मंदिर के सामने से शनिवार सुबह कन्याभोज के बहाने अगवा की गईं 11 महीने और 8 साल की दोनों बच्चियों को पुलिस ने 60 घंटे की भारी मशक्कत के बाद थाना कोलार रोड की एक कॉलोनी इंग्लिश विला के एक घर से सकुशल बरामद कर लिया. आरोपियों ने पहचान छुपाने के लिए बच्चियों का मुंडन करा दिया था. पुलिस ने अपहरण करने वाली दोनों महिलाओं समेत परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. Bhopal Human Trafficking

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े : आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भोपाल पुलिस कमिश्नर ने 30 हजार का इनाम घोषित किया था. क्राइम ब्रांच की टीम इस पूरे मामला में पूछताछ कर रही है. इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि आखिर इनका अपहरण की वजह क्या थी. क्राइम ब्रांच के डीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि बच्चियों के अपहरण करने वाली दोनों महिलाओं की तलाश के लिए थाना कोतवाली और क्राइम ब्रांच की आधा दर्जन टीमों को लगाया गया था. पुलिस ने लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद आरोपी महिलाओ के आने और जाने का ट्रैक सर्च किया. Bhopal Human Trafficking

कोलार में दी दबिश : जब पुलिस को सभी रूट के बारे में सही ट्रैक का पता चल गया तो इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम कोलार थाना क्षेत्र की इंग्लिश विला सोसाइटी स्थित एक मकान पर पहुंची और दबिश दी तो अपहरण की गई बच्चियां मिल गईं. आरोपी महिलाएं कोलार रोड की इंग्लिश विला सोसाइटी में किराए से रहती थीं. इस मकान को निशांत नामक युवक ने छह महीने पहले ही किराए पर रूपेश सोनी से लिया था. आरोपियों में निशांत मूलतः केरल का रहने वाला है और यहां प्रायवेट काम करता है.

ये खबरें भी पढ़ें...

लग्जरी कार भी बरामद : आरोपी निशांत के साथ उसकी पत्नी हरियाणा निवासी अर्चना, बहन मुस्कान, एक साला, नाबालिग लड़की रहती है. क्राइम ब्रांच अब पूछताछ कर पता लगा रही है कि आखिर उन्होंने बच्चियों को अगवा क्यों किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से हरियाणा के नंबर का एक स्कूटर और एक लग्जरी कार भी बरामद की है. स्कूटर का उपयोग वारदात में किया गया था. पुलिस इस पूरे मामले में मकान मालिक से भी पूछताछ करेगी. पूछताछ में पता चला है कि ये गिरोह बच्चों को चुराकर बेचते थे. Bhopal Human Trafficking

भोपाल। कोतवाली थाना क्षेत्र के पीरगेट के कर्फ्यूवाली माता मंदिर के सामने से शनिवार सुबह कन्याभोज के बहाने अगवा की गईं 11 महीने और 8 साल की दोनों बच्चियों को पुलिस ने 60 घंटे की भारी मशक्कत के बाद थाना कोलार रोड की एक कॉलोनी इंग्लिश विला के एक घर से सकुशल बरामद कर लिया. आरोपियों ने पहचान छुपाने के लिए बच्चियों का मुंडन करा दिया था. पुलिस ने अपहरण करने वाली दोनों महिलाओं समेत परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. Bhopal Human Trafficking

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े : आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भोपाल पुलिस कमिश्नर ने 30 हजार का इनाम घोषित किया था. क्राइम ब्रांच की टीम इस पूरे मामला में पूछताछ कर रही है. इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि आखिर इनका अपहरण की वजह क्या थी. क्राइम ब्रांच के डीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि बच्चियों के अपहरण करने वाली दोनों महिलाओं की तलाश के लिए थाना कोतवाली और क्राइम ब्रांच की आधा दर्जन टीमों को लगाया गया था. पुलिस ने लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद आरोपी महिलाओ के आने और जाने का ट्रैक सर्च किया. Bhopal Human Trafficking

कोलार में दी दबिश : जब पुलिस को सभी रूट के बारे में सही ट्रैक का पता चल गया तो इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम कोलार थाना क्षेत्र की इंग्लिश विला सोसाइटी स्थित एक मकान पर पहुंची और दबिश दी तो अपहरण की गई बच्चियां मिल गईं. आरोपी महिलाएं कोलार रोड की इंग्लिश विला सोसाइटी में किराए से रहती थीं. इस मकान को निशांत नामक युवक ने छह महीने पहले ही किराए पर रूपेश सोनी से लिया था. आरोपियों में निशांत मूलतः केरल का रहने वाला है और यहां प्रायवेट काम करता है.

ये खबरें भी पढ़ें...

लग्जरी कार भी बरामद : आरोपी निशांत के साथ उसकी पत्नी हरियाणा निवासी अर्चना, बहन मुस्कान, एक साला, नाबालिग लड़की रहती है. क्राइम ब्रांच अब पूछताछ कर पता लगा रही है कि आखिर उन्होंने बच्चियों को अगवा क्यों किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से हरियाणा के नंबर का एक स्कूटर और एक लग्जरी कार भी बरामद की है. स्कूटर का उपयोग वारदात में किया गया था. पुलिस इस पूरे मामले में मकान मालिक से भी पूछताछ करेगी. पूछताछ में पता चला है कि ये गिरोह बच्चों को चुराकर बेचते थे. Bhopal Human Trafficking

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.