ETV Bharat / state

भोपाल : कोरोना काल में आवश्यक सेवाओं की दरों में भारी इजाफा - सेवाओं की दरों में भारी इजाफा

भोपाल में कोरोना काल में आवश्यक सेवाओं की दरों में इजाफा हुआ है. राजधानी में हेयर कटिंग, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन और कारपेंटर सहित दूसरे जरूरी काम की सेवाएं महंगी हो गई है. जानिए राजधानी में कौन-कौन सी सेवाएं महंगी हो गई है.

bhopal-huge-increase-in-rates-of-essential-services-during-corona-period
भोपाल : कोरोना काल में आवश्यक सेवाओं की दरों में भारी इजाफा
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 5:17 PM IST

भोपाल। कोरोना काल में अब हर तरफ महंगाई की मार पड़ रही है. खाने-पाने की चीजें तो महंगी मिल ही रहीं हैं इस दौरान जरूरी सेवाओं के दाम भी खासे बढ़ गए हैं. हेयर कटिंग, प्लंबर से नल ठीक कराना, इलेक्ट्रिशियन से स्विच बोर्ड और कूलर ठीक कराने और कारपेंटर से कुर्सी टेबल या सोफा ठीक कराने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है. इन सभी आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों ने अपनी सेवाओं के रेट दोगुने तक बढ़ा दिए हैं.

गर्मी के सीजन में लगे कोरोना कर्फ्यू के दौरान गर्मी के कारण परिवार के लोगों का बुरा हाल है. ऐसे में कूलर ठीक कराना भी बेहद जरूरी है. लेकिन इसको सुधारने के लिए इलेक्ट्रिशियन अपने हिसाब से रेट मांग रहा है. इलेक्ट्रिशियन जितेंद्र ने बताया कि पहले हम 75 से 100 रुपए लेते थे लेकिन अब 150 से 200 रुपए ले रहे है. इलेक्ट्रिक दुकानों से जरूरी सामान भी महंगा मिलने के कारण इलेक्ट्रीशियन के रेट भी बढ़े हैं.

  • हेयर कटिंग में पीपीई किट का चार्ज भी जुड़ा

कोरोना काल में हेयर कटिंग भी महंगी हो गई है. पहले 50 रुपए में हेयर कटिंग हो जाती थी लेकिन अब इसके लिए 100-150 रुपए तक चार्ज किया जा रहा है. हेयर सैलून वालों का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और पीपीई किट पहनकर काम करना पड़ रहा है. इन सबका खर्च भी हेयर कटिंग में जुड़ रहा है.

कोरोनाकाल में महंगाई की मार, जनता सब्जियों के दाम से परेशान

  • प्लंबर, माली और स्वीपर ने भी बढ़ाए रेट

राजधानी भोपाल में नल औऱ फिटिंग के काम से जुड़े प्लंबर भी एक बार का 150-200 रुपए चार्ज कर रहे हैं. वहीं माली गार्डन की मिट्टी बदलने और पेड़-पौधों के रखरखाव के लिए प्रति घंटा 100 रुपए ले रहा है. इधर कारपेंटर भी ज्यादा काम होने पर ही होम सर्विस दे रहे हैं औऱ इसके लिए वे 500 रुपए से 800 रुपए तक मांग रहे हैं.

  • जरूरी सेवाओं के ये हैं रेट

हेयर कटिंग- 100 से 150 रुपए
इलेक्ट्रिशियन- 150-200 रुपए
प्लंबर- 150-200 रुपए
माली- 100 रुपए प्रति घंटा
धोबी(प्रेस)- 6 से 8 रुपए प्रति कपड़ा
ड्राइक्लीनिंग- 100 से 120 रुपए
कारपेंटर- 500 से 800रुपए
स्वीपर- 100 से 200रुपए

  • पेट्रोल के रेट और रिस्क ने बढ़ाए दाम

एक प्लंबर का कहना था कि कोरोना काल के दौरान आने-जाने में रिस्क बहुत रहती है और साथ पेट्रोल के रेट भी काफी बढ़ गए हैं. बाजार से सामान भी काफी महंगा मिल रहा है. इन परिस्थितियों को देखते हुए हमें भी रेट बढ़ाने पड़े हैं.

भोपाल। कोरोना काल में अब हर तरफ महंगाई की मार पड़ रही है. खाने-पाने की चीजें तो महंगी मिल ही रहीं हैं इस दौरान जरूरी सेवाओं के दाम भी खासे बढ़ गए हैं. हेयर कटिंग, प्लंबर से नल ठीक कराना, इलेक्ट्रिशियन से स्विच बोर्ड और कूलर ठीक कराने और कारपेंटर से कुर्सी टेबल या सोफा ठीक कराने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है. इन सभी आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों ने अपनी सेवाओं के रेट दोगुने तक बढ़ा दिए हैं.

गर्मी के सीजन में लगे कोरोना कर्फ्यू के दौरान गर्मी के कारण परिवार के लोगों का बुरा हाल है. ऐसे में कूलर ठीक कराना भी बेहद जरूरी है. लेकिन इसको सुधारने के लिए इलेक्ट्रिशियन अपने हिसाब से रेट मांग रहा है. इलेक्ट्रिशियन जितेंद्र ने बताया कि पहले हम 75 से 100 रुपए लेते थे लेकिन अब 150 से 200 रुपए ले रहे है. इलेक्ट्रिक दुकानों से जरूरी सामान भी महंगा मिलने के कारण इलेक्ट्रीशियन के रेट भी बढ़े हैं.

  • हेयर कटिंग में पीपीई किट का चार्ज भी जुड़ा

कोरोना काल में हेयर कटिंग भी महंगी हो गई है. पहले 50 रुपए में हेयर कटिंग हो जाती थी लेकिन अब इसके लिए 100-150 रुपए तक चार्ज किया जा रहा है. हेयर सैलून वालों का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और पीपीई किट पहनकर काम करना पड़ रहा है. इन सबका खर्च भी हेयर कटिंग में जुड़ रहा है.

कोरोनाकाल में महंगाई की मार, जनता सब्जियों के दाम से परेशान

  • प्लंबर, माली और स्वीपर ने भी बढ़ाए रेट

राजधानी भोपाल में नल औऱ फिटिंग के काम से जुड़े प्लंबर भी एक बार का 150-200 रुपए चार्ज कर रहे हैं. वहीं माली गार्डन की मिट्टी बदलने और पेड़-पौधों के रखरखाव के लिए प्रति घंटा 100 रुपए ले रहा है. इधर कारपेंटर भी ज्यादा काम होने पर ही होम सर्विस दे रहे हैं औऱ इसके लिए वे 500 रुपए से 800 रुपए तक मांग रहे हैं.

  • जरूरी सेवाओं के ये हैं रेट

हेयर कटिंग- 100 से 150 रुपए
इलेक्ट्रिशियन- 150-200 रुपए
प्लंबर- 150-200 रुपए
माली- 100 रुपए प्रति घंटा
धोबी(प्रेस)- 6 से 8 रुपए प्रति कपड़ा
ड्राइक्लीनिंग- 100 से 120 रुपए
कारपेंटर- 500 से 800रुपए
स्वीपर- 100 से 200रुपए

  • पेट्रोल के रेट और रिस्क ने बढ़ाए दाम

एक प्लंबर का कहना था कि कोरोना काल के दौरान आने-जाने में रिस्क बहुत रहती है और साथ पेट्रोल के रेट भी काफी बढ़ गए हैं. बाजार से सामान भी काफी महंगा मिल रहा है. इन परिस्थितियों को देखते हुए हमें भी रेट बढ़ाने पड़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.