ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: मंत्री मोहन यादव के बंगले पर तैनात होमगार्ड जवान की हत्या के आरोपी गिरफ्तार - मंत्री मोहन यादव के बंगले पर तैनात होमगार्ड

राजधानी भोपाल में उच्च शिक्षा मंत्री मंत्री मोहन यादव के बंगले पर सुरक्षा के लिए तैनात होमगार्ड की हत्या के मामले में मामले में बैरसिया पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

Bhopal home guard jawan murder
होमगार्ड जवान की हत्या के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 4:52 PM IST

होमगार्ड जवान की हत्या के आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। होमगार्ड जवान के खेत से आरोपियों का खेत लगा हुआ है. जिसके चलते उन लोगों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन रात को जवान को रास्ते मे अकेला पाकर आरोपियों ने ईंटों से बेरहमी से वार कर हत्या कर दी. आरोपी तब तक उस पर वार करते रहे, जब तक वह मर नहीं गया. भोपाल एसपी देहात किरण लता केरकेट्टा ने बताया कि सचिन राजपूत ग्राम नरेला ने सुबह थाना में आकर कि शिकायत की कि मेरे पिता भूपेन्द्र सिंह राजपूत (उम्र 54) होमगार्ड में पदस्थ थे. वह उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के बंगले पर ड्यूटी करते थे.

मृतक के भतीजे ने दी सूचना : फरियादी ने बताया कि उनके पिता रात्रि 8 बजे के आसपास घर वापस आ जाते थे. लेकिन वह मंगलवार रात से घर नही आये. कार्यालय फोन करके पूछा तो वहां से बताया गया कि वह ड्यूटी करके चले गये हैं. लोकेन्द्र सिंह जो मृतक का भतीजा है, उससे सूचना मिली कि उनके चाचा का शव टिकन खेडी नाले के पास पड़ा है. शरीर में चोटों के निशान हैं और कपडे (वर्दी) खून से लथपथ है. सूचना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस इस पूरे मामले में जांच शुरू की. पता चला कि हीरा कुशवाह पिता खेमचन्द कुशवाह, राजू कुशवाह पिता खेमचन्द कुशवाह निवासी टीकन खेडी से मृतक के परिवार का पुराना विवाद है.

ये खबरें भी पढ़ें...

चार लोगों ने मिलकर की हत्या : पता चला कि हीरा कुशवाह आपराधिक प्रवृत्ति का है. जो कुछ माह पूर्व ही जेल से जमानत पर आया है. घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण करने पर आरोपी हीरा कुशवाह के घर के सामने से मिट्टी में सना हुआ रक्त व मृतक का जूता मिलने से संदेह गहरा हुआ. हीरा कुशवाह व राजू कुशवाह से बारीकी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि 27 मार्च को रात 8.30 बजे भूपेन्द्र सिंह आता दिखाई दिया. अकेला होने की वजह से से व पुरानी रंजिश के कारण हीरा कुशवाह ने ईंट उठाकर मृतक के सिर पर मारी. चोट लगने से वह नीचे गिर गया. इसके बाद उसके साथी जगदीश, सोनू व राजू ने डंडों व ईंट से मारपीट की. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

होमगार्ड जवान की हत्या के आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। होमगार्ड जवान के खेत से आरोपियों का खेत लगा हुआ है. जिसके चलते उन लोगों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन रात को जवान को रास्ते मे अकेला पाकर आरोपियों ने ईंटों से बेरहमी से वार कर हत्या कर दी. आरोपी तब तक उस पर वार करते रहे, जब तक वह मर नहीं गया. भोपाल एसपी देहात किरण लता केरकेट्टा ने बताया कि सचिन राजपूत ग्राम नरेला ने सुबह थाना में आकर कि शिकायत की कि मेरे पिता भूपेन्द्र सिंह राजपूत (उम्र 54) होमगार्ड में पदस्थ थे. वह उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के बंगले पर ड्यूटी करते थे.

मृतक के भतीजे ने दी सूचना : फरियादी ने बताया कि उनके पिता रात्रि 8 बजे के आसपास घर वापस आ जाते थे. लेकिन वह मंगलवार रात से घर नही आये. कार्यालय फोन करके पूछा तो वहां से बताया गया कि वह ड्यूटी करके चले गये हैं. लोकेन्द्र सिंह जो मृतक का भतीजा है, उससे सूचना मिली कि उनके चाचा का शव टिकन खेडी नाले के पास पड़ा है. शरीर में चोटों के निशान हैं और कपडे (वर्दी) खून से लथपथ है. सूचना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस इस पूरे मामले में जांच शुरू की. पता चला कि हीरा कुशवाह पिता खेमचन्द कुशवाह, राजू कुशवाह पिता खेमचन्द कुशवाह निवासी टीकन खेडी से मृतक के परिवार का पुराना विवाद है.

ये खबरें भी पढ़ें...

चार लोगों ने मिलकर की हत्या : पता चला कि हीरा कुशवाह आपराधिक प्रवृत्ति का है. जो कुछ माह पूर्व ही जेल से जमानत पर आया है. घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण करने पर आरोपी हीरा कुशवाह के घर के सामने से मिट्टी में सना हुआ रक्त व मृतक का जूता मिलने से संदेह गहरा हुआ. हीरा कुशवाह व राजू कुशवाह से बारीकी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि 27 मार्च को रात 8.30 बजे भूपेन्द्र सिंह आता दिखाई दिया. अकेला होने की वजह से से व पुरानी रंजिश के कारण हीरा कुशवाह ने ईंट उठाकर मृतक के सिर पर मारी. चोट लगने से वह नीचे गिर गया. इसके बाद उसके साथी जगदीश, सोनू व राजू ने डंडों व ईंट से मारपीट की. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.