भोपाल। मुख्यमंत्री निवास में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सभी के साथ होली खेली. इस दौरान शिवराज ने फाग गीत भी गुनगुनाए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ सभी के बीच यहां पहुंचे थे. शिवराज ने आकर सबसे पहले यहां मौजूद सत्ता और संगठन के लोगों के साथ सभी को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि होली का त्यौहार उमंग और मस्ती का त्यौहार है. भाईचारा और प्रेम इस त्यौहार की परंपरा है. इसलिए सभी को यह त्योहार मिलकर मनाना चाहिए.
हर्बल रंग से खेलें होली: शिवराज ने रंग गुलाल के साथ लोगों के साथ होली खेली. CM शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, सभी प्रदेशवासियों को प्रकृति प्रदत्त अनगिनत रंगों, उत्साह, उमंग, स्नेह, प्रेम के त्योहार होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मेरी सबसे अपील है कि रसायनयुक्त रंगों से नहीं हर्बल रंग-गुलाल से ही होली मनाएं.
Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर |
अगले साल भी सीएम हाउस में मनाएंगे होली: इस दौरान मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि अगले साल भी होली का त्योहार ऐसे ही मनाया जाएगा, तो उनका कहना था कि ''अगले साल भी सीएम हाउस में होली मनाएंगे''. सीएम के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे. इतने में बीडी शर्मा ने कहा कि ''होली और दिवाली एक साथ मनाएंगे और यहीं मनाएंगे''. वही शिवराज ने लाडली बहना योजना का एक बार फिर जिक्र करते हुए कहा कि ''अब 25 तारीख से इसके फॉर्म भरे जाने हैं. ऐसे में बहनों को रंगों के साथ धन भी मिलेगा और दिवाली भी मनेगी''.