भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर मध्यप्रदेश का राजनीतिक माहौल चरम पर है. यहां हर दूसरे दिन किसी न किसी मामले को लेकर राजनीतिक हड़कंप मचा रहता है. अभी राजा पटेरिया के विवादित बयान वाले मामले का पटाक्षेप भी पूरी तरह नहीं हुआ था कि भाजपा के राजवर्धन सिंह के नाम से एक नया विवाद सामने आ गया. इसमें एक युवती ने राजवर्धन सिंह के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एक वीडियो कल वायरल किया था. अभी इसको 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि युवती उस वीडियो फर्जी बताते हुए अपने बयान से पलट गई. (Girl turned serious allegations against minister)
मंत्री ने कुछ कहने के बजाय ईटीवी भारत को मोबाइल पर भेजा मैसेजः इस संबंध में जब मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव से ETV Bharat ने बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने बात तो नहीं की, लेकिन मोबाइल पर मैसेज दिया कि "युवती ने अपना लिखित स्टेटमेंट जारी किया है. जब युवती ने खुद अपनी तरफ से सफाई पेश कर दी है, तो मुझे इसमें अब कुछ नहीं कहना."
युवती ने खुद का वीडियो होने से किया इंकारः आज उस युवती ने पिछले वीडियो को गलत बताते हुए कहा कि ये बिल्कुल फर्जी है. इस वीडियो में जो दिखाया गया है, उसमे मेरा और दत्तीगांव से कोई लेना देना नहीं है. यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है. जिसमें वह बोल रही है कि ये मेरा वीडियो नहीं है और न ही मेरा राजवर्धन सिंह दत्ती गांव से कोई लेना-देना हैं. (Girl denied having her own video)
वीडियो फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी युवतीः युवती ने कहा कि राजवर्धन सिंह को बेहद सम्मानित व्यक्ति बताया है. उसने अपना नया वीडियो जारी कर उस पूरी घटना को ही फर्जी बताया है. खुद का बचाव करते हुए युवती ने एक चिट्ठी भी लिखी है. जिसमे वह कह रही है कि जो लोग वीडियो फैला रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी करवाई करेगी. मालूम हो कि कल जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें वह लड़की राजवर्धन सिंह के खिलाफ अनाप-शनाप बकती हुई नजर आ रही थी. इतना ही नहीं उसने वहां मौजूद होटल के कर्मचारियों के साथ भी काफी बदसलूकी की थी. इस वीडियो के बाद राजनीतिक गलियारे से लेकर पूरे मध्यप्रदेश में हड़कंप मचा हुआ था. (Girl take legal action against who spread video)
धार के होटल में युवती का बवाल, शिवराज के इस मंत्री पर लगाया गंभीर आरोप, वीडियो वायरल
पिछले वीडियो में क्या कहा थाः सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था (woman video viral), जिसमें एक लड़की प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव पर रेपिस्ट होने का आरोप लगा रही है. यह वीडियो बदनावर के होटल प्राची श्री रिसोर्ट का है. जहां यह लड़की बगैर होटल मेनेजर की सहमति से होटल मे रुक गई थी. जब इस पर होटल प्रबंधक ने आपत्ति ली तो उसने बहस शुरू कर दी और वहां पर मौजूद लोगों पर बिफर पड़ी. इतना ही नहीं वह दत्तीगांव से अपने संबंधों का हवाला देने लगी. उसने मंत्री को यहां तक कह दिया की "वह मंत्री होगा तुम्हारे लिए, वह रेपिस्ट है". इतना सुनते ही एक मंत्री समर्थक उस लड़की को दत्तीगांव के बारे में अपमानजनक शब्द बोलने पर आपत्ति जताई, जिस पर लड़की ने अपने मोबाइल से कुछ दिखाया, तब उस कार्यकर्ता की बोलती बंद हो गई. वायरल वीडियो में लड़की ने कहा कि "राजवर्धन कहां है, उसको बर्बाद करने ही आए हैं". वहीं होटल में रुकने पर आईडी मांगने पर महिला और वहां मौजूद लोगों में विवाद हो रहा था, जिस पर महिला मलिक को भेजने की बात कहती हुई नजर आ रही है. महिला ने वीडियो में यहां तक बोला कि 'इस बार राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को टिकट नहीं मिलने वाला, वो मंत्री महोदय महिला के साथ मौजूद शख्स के पैर छुएगा और मेरे भी'. महिला का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. (Rajvardhan singh datti Village serious allegations)