ETV Bharat / state

Bhopal Crime News फर्जी तरीके से लोन स्वीकृत कर सब्सिडी का लाभ लेने वाला मैनेजर पटियाला से गिरफ्तार - लोन की सब्सिडी में बंटवारा

राजधानी भोपाल के थाना एमपी नगर पुलिस 2010 के एक बैंक फ्रॉड के मामले में बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया है. आरोपी लगभग तीन साल से फरार था. उसे पटियाला से गिरफ्तार किया गया है. काफी समय से पुलिस लगातार इस मामले में नजर बनाए हुई थी. मामले के अनुसार व्यावसायिक लोन की सब्सिडी के लिये मैनेजर लोन स्वीकृत कराता था. इसके बाद सब्सिडी का आपस में बांट लेते थे. Bhopal Fraud case, Manager arrested from Patiala, oriental bank Bhopal, Advantage of loan subsidy

Manager arrested from Patiala
सब्सिडी का लाभ लेने वाला मैनेजर पटियाला से गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 7:33 PM IST

भोपाल। एमपी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि फरियादी गणेश मानकर ने शिकायत की थी कि वह जब वर्ष 2017 में स्टेट बैंक में लोन के लिये गया तो उसे पता चला कि उसके नाम से पहले से ही एक व्यावसायिक लोन 02 लाख रुपये का ओरियंटल बैंक शाखा हबीबगंज में चल रहा है. इसको बैंक ने एनपीए घोषित कर दिया है. फरियादी ने तत्कालीन ओरियंटल बैंक में पता किया गया तो जानकारी मिली कि उनके नाम पर वर्ष 2010 में 02 लाख रुपये का व्यवसायिक लोन लिया गया है.

दिशा ट्रेडर्स के खाते में गई राशि : फरियादी ने अपनी शिकायत में उक्त लोन को लेना नहीं बताया. इसके आधार पर थाना एमपी नगर पुलिस ने आरोपी जेएस मेहरा तत्कालीन बैंक मैनेजर ओरियंटल बैंक शाखा हबीबगंज भोपाल एवं अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया था. पुलिस ने जांच में पाया कि आवेदक की उक्त ऋण राशि दिशा ट्रेडर्स के खाते में भुगतान हुई है. इसके आधार पर पुलिस ने दिशा ट्रेडर्स की खाताधारक जया बाथम पत्नी राकेश बाथम निवासी गोविन्दपुरा भोपाल को 03 जुलाई 2021 को गिरफ्तार कर पूछताछ की.

Manager arrested from Patiala
सब्सिडी का लाभ लेने वाला मैनेजर पटियाला से गिरफ्तार

निवेश के नाम पर कई लोगों से ठगे करोड़ों रुपए, EOW ने जांच कर चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया

तीन साल बाद हुआ गिरफ्तार : पुलिस को पता चला कि दिशा ट्रेडर्श की खाताधारक जया बाथम के खाते का उपयोग उसके पति राकेश बाथम द्वारा किया जाता है. पुलिस ने ओरियंटल बैंक के तत्कालीन लोन अधिकारी विनोद कुमार पेशवानी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने राकेश बाथम को 14 सितंबर 2021 को गिरफ्तार किया. राकेश बाथम ने पुलिस को बताया कि उक्त ऋण राशि बैंक मैनेजर को निकालकर देना बताया तथा जिसमें से बैंक मैनेजर द्वारा राकेश बाथम को उसका हिस्सा दिया गया था. मुख्य आरोपी जेएस मेहरा वर्ष 2020 में पटियाला ब्रांच पंजाब से रिटायर्ड हुआ था. रिटायरमेंट के बाद वह भोपाल में मकान होने के बाद भी पटियाला में किराये के मकान में रहता था. तीन साल से फरार आरोपी जेएस मेहरा को पुलिस थाना एमपी नगर ने गिरफ्तार कर लिया. Bhopal Fraud case, Manager arrested from Patiala, oriental bank Bhopal, Advantage of loan subsidy

भोपाल। एमपी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि फरियादी गणेश मानकर ने शिकायत की थी कि वह जब वर्ष 2017 में स्टेट बैंक में लोन के लिये गया तो उसे पता चला कि उसके नाम से पहले से ही एक व्यावसायिक लोन 02 लाख रुपये का ओरियंटल बैंक शाखा हबीबगंज में चल रहा है. इसको बैंक ने एनपीए घोषित कर दिया है. फरियादी ने तत्कालीन ओरियंटल बैंक में पता किया गया तो जानकारी मिली कि उनके नाम पर वर्ष 2010 में 02 लाख रुपये का व्यवसायिक लोन लिया गया है.

दिशा ट्रेडर्स के खाते में गई राशि : फरियादी ने अपनी शिकायत में उक्त लोन को लेना नहीं बताया. इसके आधार पर थाना एमपी नगर पुलिस ने आरोपी जेएस मेहरा तत्कालीन बैंक मैनेजर ओरियंटल बैंक शाखा हबीबगंज भोपाल एवं अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया था. पुलिस ने जांच में पाया कि आवेदक की उक्त ऋण राशि दिशा ट्रेडर्स के खाते में भुगतान हुई है. इसके आधार पर पुलिस ने दिशा ट्रेडर्स की खाताधारक जया बाथम पत्नी राकेश बाथम निवासी गोविन्दपुरा भोपाल को 03 जुलाई 2021 को गिरफ्तार कर पूछताछ की.

Manager arrested from Patiala
सब्सिडी का लाभ लेने वाला मैनेजर पटियाला से गिरफ्तार

निवेश के नाम पर कई लोगों से ठगे करोड़ों रुपए, EOW ने जांच कर चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया

तीन साल बाद हुआ गिरफ्तार : पुलिस को पता चला कि दिशा ट्रेडर्श की खाताधारक जया बाथम के खाते का उपयोग उसके पति राकेश बाथम द्वारा किया जाता है. पुलिस ने ओरियंटल बैंक के तत्कालीन लोन अधिकारी विनोद कुमार पेशवानी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने राकेश बाथम को 14 सितंबर 2021 को गिरफ्तार किया. राकेश बाथम ने पुलिस को बताया कि उक्त ऋण राशि बैंक मैनेजर को निकालकर देना बताया तथा जिसमें से बैंक मैनेजर द्वारा राकेश बाथम को उसका हिस्सा दिया गया था. मुख्य आरोपी जेएस मेहरा वर्ष 2020 में पटियाला ब्रांच पंजाब से रिटायर्ड हुआ था. रिटायरमेंट के बाद वह भोपाल में मकान होने के बाद भी पटियाला में किराये के मकान में रहता था. तीन साल से फरार आरोपी जेएस मेहरा को पुलिस थाना एमपी नगर ने गिरफ्तार कर लिया. Bhopal Fraud case, Manager arrested from Patiala, oriental bank Bhopal, Advantage of loan subsidy

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.