ETV Bharat / state

Bhopal Fraud Case सर्राफा कारोबारी से 15 लाख की ज्वैलरी लेकर भागे जालसाज, फुटेज के आधार तलाश जारी - Bhopal crime news

भोपाल में एक सर्राफा कारोबारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. दो बदमाशों ने कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सर्राफा बाजार में एक दुकान पर जाकर सोने के आभूषणों का ऑर्डर दिया. युवकों ने कहा था कि जेवरात की डिलीवरी वह अपने बेतवा अपार्टमेंट स्थित घर पर लेंगे और वहीं पर पेमेंट करेंगे. कारोबारी जेवर लेकर फ्लैट पर पहुंचा जहां दोनों ने जेवर ले लिए और फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

fraudster cheated with jewelery in bhopal
भोपाल सर्राफा कारोबारी से ज्वैलरी लेकर भागे बदमाश
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 11:40 AM IST

भोपाल। बेतवा अपार्टमेंट में किराए से रहने वाले दो जालसाजों ने सर्राफा व्यवसायी को करीब 15 लाख रुपए की चपत लगा दी. जालसाजों ने खुद को सोने का कारोबारी बताते हुए 278 ग्राम सोने के आभूषणों का ऑर्डर दिया था और शनिवार को व्यवसायी जब आभूषण लेकर पहुंचे तो जालसाज अपने फ्लैट पर मिले उन्होंने व्यापारी से आभूषण ले लिए और आभूषणों के भुगतान का बहाना करते हुए बारी बारी से फ्लैट से बाहर निकल गए. इसके बाद जैसे ही व्यवसायी को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से आरोपियों की पहचान के प्रयास कर रही.

डिलीवरी के लिए कारोबारी को फ्लैट पर बुलाया: भोपाल के टीटी नगर थाने के थाना प्रभारी चैन सिह रघुवंशी ने बताया कि सुब्रतो सर्राफा व्यवसायी हैं, वह मूलतः पश्चिम बंगाल के निवासी हैं. उनकी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सर्राफा बाजार में ज्वेलरी की दुकान है. 5 जनवरी को 2 युवक उनकी दुकान पर पहुंचे और खुद को सोने का कोराबारी बताया, उसमें से एक युवक ने अपना नाम राजेश कुमार शर्मा बताया. इस दौरान उसने कुछ जेवरात दुकान से खरीदे और 278 ग्राम आभूषणों का ऑर्डर दिया. युवकों ने कहा था कि जेवरात की डिलीवरी वह अपने बेतवा अपार्टमेंट स्थित घर पर लेंगे और वहीं पर पेमेंट करेंगे. शनिवार को सुब्रतो युवकों द्वारा दिये गए पते पर उनके फ्लैट पर पहुंचे. युवकों ने आभूषण लिए और कुछ ही देर में पेमेंट करने की बात कही और इसी बीच वह व्यवसायी से इधर उधर बातें भी करते जा रहे थे. मौका पाकर दोनों युवक फ्लैट से बाहर निकल गए और जब वह काफी देर बाद भी नहीं लौटे तो सुब्रतो ने उन्हें फोन लगाया, लेकिन फोन स्विचऑफ हो चुका था. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.

Indore Forex Trading Fraud 10 हजार रुपए की ईनामी जालसाज युवती झारखंड से गिरफ्तार VIDEO

दिसंबर महीने में ही किराए पर लिया था मकान: सर्राफा व्यवसायी की सूचना मिलने के बाद टीटी नगर थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच- पड़ताल शुरू की. मकान मालिक ने बताया कि पिछले महीने 21 दिसंबर को दो युवकों ने उनका फ्लैट किराए पर लिया था, जिसमें अभी उनका (मकान मालिक) ही सामान रखा था. पुलिस ने मकान मालिक से किराए का अनुबंध जब्त किया है. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी टीवी कैमरों में दोनों जालसाज दिखाई दिए हैं इन फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही जालसाजों के मोबाइल नंबरों की सीडीआर भी निकलवाई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है. पुलिस का कहना है कि ''फुटेज में जालसाजों की की फुटेज दिखाई दे रही है जल्द ही इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी''.

भोपाल। बेतवा अपार्टमेंट में किराए से रहने वाले दो जालसाजों ने सर्राफा व्यवसायी को करीब 15 लाख रुपए की चपत लगा दी. जालसाजों ने खुद को सोने का कारोबारी बताते हुए 278 ग्राम सोने के आभूषणों का ऑर्डर दिया था और शनिवार को व्यवसायी जब आभूषण लेकर पहुंचे तो जालसाज अपने फ्लैट पर मिले उन्होंने व्यापारी से आभूषण ले लिए और आभूषणों के भुगतान का बहाना करते हुए बारी बारी से फ्लैट से बाहर निकल गए. इसके बाद जैसे ही व्यवसायी को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से आरोपियों की पहचान के प्रयास कर रही.

डिलीवरी के लिए कारोबारी को फ्लैट पर बुलाया: भोपाल के टीटी नगर थाने के थाना प्रभारी चैन सिह रघुवंशी ने बताया कि सुब्रतो सर्राफा व्यवसायी हैं, वह मूलतः पश्चिम बंगाल के निवासी हैं. उनकी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सर्राफा बाजार में ज्वेलरी की दुकान है. 5 जनवरी को 2 युवक उनकी दुकान पर पहुंचे और खुद को सोने का कोराबारी बताया, उसमें से एक युवक ने अपना नाम राजेश कुमार शर्मा बताया. इस दौरान उसने कुछ जेवरात दुकान से खरीदे और 278 ग्राम आभूषणों का ऑर्डर दिया. युवकों ने कहा था कि जेवरात की डिलीवरी वह अपने बेतवा अपार्टमेंट स्थित घर पर लेंगे और वहीं पर पेमेंट करेंगे. शनिवार को सुब्रतो युवकों द्वारा दिये गए पते पर उनके फ्लैट पर पहुंचे. युवकों ने आभूषण लिए और कुछ ही देर में पेमेंट करने की बात कही और इसी बीच वह व्यवसायी से इधर उधर बातें भी करते जा रहे थे. मौका पाकर दोनों युवक फ्लैट से बाहर निकल गए और जब वह काफी देर बाद भी नहीं लौटे तो सुब्रतो ने उन्हें फोन लगाया, लेकिन फोन स्विचऑफ हो चुका था. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.

Indore Forex Trading Fraud 10 हजार रुपए की ईनामी जालसाज युवती झारखंड से गिरफ्तार VIDEO

दिसंबर महीने में ही किराए पर लिया था मकान: सर्राफा व्यवसायी की सूचना मिलने के बाद टीटी नगर थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच- पड़ताल शुरू की. मकान मालिक ने बताया कि पिछले महीने 21 दिसंबर को दो युवकों ने उनका फ्लैट किराए पर लिया था, जिसमें अभी उनका (मकान मालिक) ही सामान रखा था. पुलिस ने मकान मालिक से किराए का अनुबंध जब्त किया है. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी टीवी कैमरों में दोनों जालसाज दिखाई दिए हैं इन फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही जालसाजों के मोबाइल नंबरों की सीडीआर भी निकलवाई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है. पुलिस का कहना है कि ''फुटेज में जालसाजों की की फुटेज दिखाई दे रही है जल्द ही इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी''.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.