भोपाल। अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि रूप नगर में रहने वाली तीस वर्षीय वर्षा ने चार साल पहले राजेन्द्र राउत नाम के युवक से शादी की थी. राजेन्द्र एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है. शादी के बाद वह वर्षा के मायके में ही घरजवाईं बनकर रहने लगा था. कुछ समय तक तो दोनों के बीच संबंध ठीक रहे लेकिन बाद में उनके बीच विवाद होने लगा.
MP Khandwa : दर्दनाक हादसे को नहीं भुला पाई महिला, जहर पीकर दे दी जान, लिखा दर्दभरा सुसाइड नोट
महिला थी कलह से परेशान : घरेलू कलह के कारण वर्षा परेशान रहती थी. परेशान होकर उसने गत 29 सितंबर को अपनी तीन साल की बच्ची के समेत फांसी लगा ली थी. इसमें दोनों की ही मौत हो गई थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर दर्ज कर लिया था और फिर इस मामले में जांच शुरू की थी. जांच के दौरान जब पुलिस ने वर्षा के परिजनों के बयान लिए तो उन्होंने बताया कि राजेन्द्र अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया करता था. जांच के बाद पुलिस ने राजेन्द्र राउत के खिलाफ दहेज हत्या का प्रकरण कर लिया है.