भोपाल। निशातपुरा थाने की उपनिरीक्षक उर्मिला ने बताया कि 30 वर्षीय महिला का पति ड्रायवर है. काम के सिलसिले में वह अक्सर घर से बाहर रहता है. महिला के दो बच्चे भी हैं. बीती 11 नवंबर को दोपहर के समय महिला घर में अकेली थी. पति काम पर तथा बच्चे कोचिंग गए थे. इसी दौरान महिला का फूफा ससुर मुनव्वर घर आया. चूंकि वह अक्सर ही आता-जाता रहता था. इसलिए महिला ने उसे अंदर आने को कह दिया. उसने पानी मांग तो महिला गिलास भरकर ले आई.
महिला के साथ पति को धमकाकर भगा दिया : महिला जब महिला वापस गिलास लेने आई तो इसी दौरान फूफा ससुर ने दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया. महिला ने शोर करने की कोशिश की तो उसने मुंह दबा दिया. ज्यादती करने के बाद वह महिला को जान से मारने की धमकी देकर चला गया. शाम को जब पति वापस आया तो महिला ने पूरी बात बताई. पति महिला को लेकर आरोपी के पास पहुंचा तो उसने दोनों को डरा-धमका कर भगा दिया. रिश्तेदारी में बदनामी के डर से महिला और उसका पति चुप रहे. पिछले दिनों महिला अपने मायके गई वहां पर उसने अपनी मां को पूरी बात बताई.