भोपाल। राजधानी भोपाल कोरोना वायरस का दूसरा हॉटस्पाट बना गया है. भोपाल में शनिवार को 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद जिले कुल संक्रमितों की संख्या 388 हो गई है. वहीं भोपाल में अभी तक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. भोपाल में बढ़ते मामलों को देखते हुए देखते हुए भारतीय रेलवे के भोपाल डिवीजन ने बड़ा फैसला लिया है. भोपाल डिवीजन ने 74 रेलवे कोचों को आइसोलेशन वार्ड में बदल दिया है.
-
Madhya Pradesh: Bhopal Division of Indian Railways has converted 74 railways coaches into isolation wards.#COVID19 pic.twitter.com/6kE8JY6Q0L
— ANI (@ANI) April 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Madhya Pradesh: Bhopal Division of Indian Railways has converted 74 railways coaches into isolation wards.#COVID19 pic.twitter.com/6kE8JY6Q0L
— ANI (@ANI) April 26, 2020Madhya Pradesh: Bhopal Division of Indian Railways has converted 74 railways coaches into isolation wards.#COVID19 pic.twitter.com/6kE8JY6Q0L
— ANI (@ANI) April 26, 2020
भोपाल में बढ़ती संक्रमितों की संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का गठन किया है. सीएम का कहना है कि नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार और खरगोन में अभी दुकानें नहीं खोली जाएंगी. कंटेन्मेंट एरिया और हॉटस्पाट के बाहर दुकान खोलने का निर्णय जिला प्रशासन और क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लेगा.
सीएम ने कहा है कि शहरी क्षेत्रों में मुख्य बाजार को छोड़कर केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें मोहल्लों में खुलेंगी. मॉल, सिनेमाघर, ब्यूटी पार्लर, जिम, होटल खोलने की अनुमति नहीं होगी. भोपाल में 156 कंटेन्मेंट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं.