भोपाल। जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा शनिवार को बैरसिया तहसील के नजीराबाद पहुंचे, जहां पर उन्होंने पंचायत भवन और अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. साथ ही NRLM (National Rural Livelihood Mission) के समूह की महिलाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान समूह की महिलाएं जमीन पर बिछे फर्श पर बैठी थीं तो सीईओ भी फर्श पर बैठ गए और उनकी समस्याएं सुनी. सोशल मीडिया यूजर सीईओ के इस व्यवहार की काफी सराहना कर रहे हैं.
खेत पाठशाला का जायजा लेने पहुंचे थे
सीईओ विकास मिश्रा तीन नवंबर को नजीराबाद में होने वाली खेत पाठशाला की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. नजीराबाद पहुंचने पर सीईओ ने नजीराबाद पंचायत भवन और अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए, इसके साथ ही सीईओ ने NRLM के समूह की महिलाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने का भी प्रयास किया.
फर्श पर बैठ गए सीईओ
जिस समय सीईओ समूह की महिलाओं से मुलाकात करने पहुंचे उस समय समूह की महिलाएं जमीन पर बिछे फर्श पर बैठी हुई थीं, यह देख कर सीईओ ने टेबल कुर्सी पर बैठने की बजाए उनकी तरह फर्श पर बैठना पसंद किया और समस्याएं सुलझाने का आश्वासन दिया, महिलाओं की समस्याएं सुनने के बाद सीईओ बैंक के लिए रवाना हो गए.