भोपाल। राजधानी के कोलार थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार व पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया था. जानकारी के अनुसार कोलार इलाके में रहने वाली नाबालिग घर में अकेली थी उसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले आरोपी युवक ने घर में घुसकर डरा-धमकाकर पीड़िता के साथ बलात्कार किया. पड़ोस में रहने वाली महिला को जब नाबालिग की आवाज आई तो उसने दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया इसके बाद युवक मौके से भाग निकला.
ये है पूरा मामला: भोपाल के कोलार थाने के थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि "थाना क्षेत्र में 14 साल की नाबालिग कोलार इलाके की एक झुग्गी बस्ती में अपने पिता के साथ रहती है, पन्नी बीनने का काम करती है. कुछ साल पहले ही उसकी मां का निधन हो चुका है कल देर शाम वह घर में अकेली थी इसी दौरान आरोपी युवक घर में आ गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान उसने नाबालिग के साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया. घटना के बाद किशोरी ने अपने पिता के साथ रात में थाने जाकर मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया."
बीमा राशि के लिए कलेक्टर से गुहार: जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को होने वाली जनसुवाई में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के पास पहुंची एक युवती ने कलेक्टर से अपने पिता की कोविड के दौरान निधन के बाद मिलने बाली सहायता राशि नहीं मिलने पर पूरे परिवार के परेशान होने की बात कही है. पीड़ित लड़की ने कलेक्टर से आग्रह करते हुए जल्द से जल्द सहायता राशि दिलाने की मांग की है. जनसुनवाई में पहुंची सोनिया शर्मा ने बताया है कि उसके पिता सुरेन्द्र कुमार शर्मा, सहायक वर्ग-3 जिला चिकित्सालय शिवपुरी में कार्यरत थे, उनकी कोरोना के दौरान हुई मृत्यु हो गई थी जिसके चलते प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अन्तर्गत बीमा राशि 50 लाख का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है.