भोपाल। राजधानी की कोलार पुलिस (Kolar police) ने नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों (Accused) को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी भोपाल सहित कई इलाकों में नकबजनी की घटना को अंजाम देते थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़ाए गए सारे आदतन अपराधी (habitual offender) हैं. यह कई वारदातों को भी अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात भी मिले हैं. इसके अलावा 70 हजार रुपए नगद भी जब्त किए गए हैं. आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. कई बड़े खुलासे होने की भी उम्मीद है.
घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा
यह पांचों आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इस दौरान अचानक पुलिस को देखकर यह भागने की कोशिश करने लगे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस आरोपियों को पकड़ने पहुंची थी. इस दौरान घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया. पांचों आरोपियों को पकड़ने के बाद उनसे पुलिस थाने में सख्ती से पूछताछ की गई. जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि 14 जून को उन्होंने भोपाल की राजवेद कॉलोनी में एक वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान सूने मकान का ताला तोड़कर आरोपियों ने चोरी की थी. एक सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल और 70 हजार रुपए नगद चुराए थे. आरोपियों के पास से और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है.
महिलाओं ने दुकान में की चोरी, कैमरे में कैद हुई वारदात
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
- कोलार निवासी पिन्टू उर्फ मुकेश गिरी, उम्र- 30 साल
- कोलार निवासी चंदन मावी, उम्र- 25 साल
- सीहोर निवासी इकबाल शाह, उम्र- 20 साल
- सीहोर निवासी वकील खान, उम्र- 25 साल
- कोलार निवासी गोलू केवट, उम्र- 30 साल